Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After wolf now fear jackal attacked five people including two women

भेड़िए के बाद अब सियार की दहशत, दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर बोला हमला

  • यूपी के बहराइच से शुरू हुआ भेड़िए का हमला अब कई जिलों में पहुंच गया। इसके साथ ही सियार ने भी लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है। बरेली और खीरी में सियार ने पांच लोगों को जख्मी कर दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेली (बहेड़ी) । लखीमपुर खीरीFri, 6 Sep 2024 11:51 AM
share Share

यूपी में अभी भेड़िए की दहशत खत्म भी नहीं हो पाई थी कि अब सियार ने लोगों पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। बरेली और लखीमपुर खीरी में सियार की दहशत देखी गई है। सियार ने बरेली में तीन और खीरी में दो लोगों को जख्मी किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पहला मामला बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार के जसाईनागर गांव में शुक्रवार की दोपहर गांव की 60 वर्षीय वृद्धा महारानी पत्नी टीका राम खेत मे घास काटने गई हुई थी तभी अचानक सियार ने उस पर हमला कर दिया, उसका चेहरा बुरी तरह नोच लिया। इसके बाद सियार ने दूसरी महिला श्यामकली पत्नी रामपाल (61वर्ष) के सीने में और सचिन पुत्र निरंजन (27 वर्ष) के पैर में काट लिया। घटना के बाद गांव में खलबली मच गई और आनन फानन में तीनों घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां महारानी की दशा चिंताजनक देखते हुए डॉक्टर ने उसे बरेली रैफर कर दिया है। घटना के बाद से गांव में दहशत बनी हुई है। वन विभाग के रेंजर वैभव चौधरी टीम के साथ गांव पहुंचे और हमलावर जानवर की जानकारी जुटाने में लग गए।

दूसरा मामला खीरी जिले के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसुमी गांव का है। यहां के रहने वाले इंद्रपाल सिंह अपने भतीजे धर्मेश सिंह के साथ शुक्रवार सुबह खेतों की तरफ पत्ती बांधने के लिए गए थे, तभी अचानक गन्ने के खेत से निकलकर सियार ने धर्मेश पर हमला बोल दिया। भतीजे पर हमलावर होते देख इंद्रपाल ने दराती से जानवर पर प्रहार किया तो वह उन पर भी हमलावर हो गया। हमले में सियार ने भतीजे धर्मेश को बुरी तरह से चेहरे, सिर समेत शरीर को नोंचकर जख्मी कर दिया। 

काफी देर संघर्ष के दौरान शोर मचाने पर खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने जैसे तैसे जानवर को भगाया और घायल हुए चाचा-भतीजे को उपचार के लिए सीएचसी मितौली ले गए। जहां दोनों का उपचार जारी है। सियार द्वारा हमला किए जाने की सूचना पाकर वन दरोगा विनोद भारती ने घटनास्थल पर पहुंचकर पगचिन्हों को देख सियार होने की पुष्टि की है। विनोद भारती ने बताया कि गन्ने के खेतों में ही सियार रहते हैं उसी खेत में किसान पत्ती बांधने गए थे, अपने बचाव में सियार आक्रामक होकर हमलावर हो गया। वहीं स्थानीय ग्रामीण भेड़िया होने की बात कह रहे हैं।

हिंसक भेड़िए ने एक और किसान पर हमला कर जख्मी किया

धौरहरा वनरेंज के देवीपुरवा गांव में हिंसक भेड़िए के हमले लगातार जारी हैं। देवीपुरवा गांव में भेड़िए ने खेत देखने गए एक किसान पर हमला कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद देर रात भेड़िया आबादी में घुस आया। एक दिन पहले भेड़िए की आमद से सचेत निगरानी कर रहे ग्रामीणों ने भेड़िए को खदेड़ दिया। भेड़िया एक खेत में घुस गया। जिसकी घेराबंदी ग्रामीणों ने की। पर भेड़िया खेतों में ही कहीं छिपा रहा। देवीपुरवा गांव में एक दिन पहले भेड़िए ने हमला बोला था। दूसरे दिन देर शाम खेत देखने गए गांव निवासी 60 साल के प्रकाश पर भेड़िए ने हमला कर दिया। हमले में प्रकाश जख्मी हो गया। 

एक दिन पहले भेड़िए के हमले के बाद देवीपुरवा के लोग सतर्क थे। ग्रामीण लाठी डंडे लेकर निगरानी कर रहे थे। रात करीब 12 बजे भेड़िए ने आबादी में घुसने की कोशिश की। ग्रामीणों ने भेड़िए को देखा तो उसे खदेड़ दिया। भेड़िया गांव के उत्तर राजाराम के गन्ने के खेत मे घुस गया। ग्रामीण काफी देर तक खेत की घेराबंदी किए रहे। पर भेड़िया खेत में ही छिपा रहा। सूचना पर वम विभाग के लोग गांव पहुंचे और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की नसीहत देकर लौट आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें