Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After terrorist Punnu threat alert on Nepal border regarding Maha Kumbh Kavach control room will send report daily

आतंकी पुन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ को लेकर नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, कवच कंट्रोल रूम रोज भेजेगा रिपोर्ट

  • पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद आतंकी पुन्नू की महाकुंभ को लेकर दी गई धमकी के बाद भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई है। नेपाल की ओर से आने वाले नागरिकों को अपनी पूरी जांच करानी होगी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखीमपुरThu, 2 Jan 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on

पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद आतंकी पुन्नू की महाकुंभ को लेकर दी गई धमकी के बाद भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई है। नेपाल की ओर से आने वाले नागरिकों को अपनी पूरी जांच करानी होगी। नागरिकता संबंधी दस्तावेज चेक करने के बाद ही वे सीमा क्रॉस कर सकेंगे। वहीं कवच कंट्रोल रूम सीमास क्षेत्र की दैनिक रिपोर्ट तैयार करेगा। नेपाल सीमा की यह निगरानी महाकुंभ सम्पन्न होने तक चलेगी। इसको लेकर पुलिस, एसएसबी, इंटेलीजेंस, एलआईयू ने कमर कस ली है। नेपाल से सटी सभी सीमाओं पर निगरानी बढ़ाई गई है। अब तक पुलिस का फोकस सिर्फ मुख्य बार्डर गौरीफंटा पर ही रहता था। पर अब सभी रास्तों पर निगरानी की जा रही है। यहां तक कि नदियों के घाटों पर भी सुरक्षा एजेंसियों ने पहरा बिठा दिया है।

सीमा क्षेत्र से लगे गौरीफंटा, पलिया, संपूर्णानगर और तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र की पुलिस खास सतर्क है। पलिया और निघासन के सर्किल अफसरों को निगरानी रिपोर्ट का जिम्मा दिया गया है। सीमा क्षेत्र में 16 कवच आउटपोस्ट भी हैं। इन आउट पोस्ट के जरिए भी कंट्रोल रूम को सीधे जोड़ दिया गया है। इसके लिए एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एसएसबी के अफसरों, कस्टम, वन विभाग, इमीग्रेशन व अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक ली थी। इसके बाद दोनों सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त गश्त के आदेश दिए गए हैं।

एसपी के आदेश के बाद सीओ निघासन की अगुवाई में तिकुनिया कोतवाली पुलिस और एसएसबी के साथ सीमावर्ती इलाकों, जैसे खखरौला घाट, का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर सुरक्षा की जानकारी ली और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के बारे में तुरंत सूचना देने की अपील की। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि पुलिस नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरत रही है। लगातार गश्त और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें