ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी यूपी अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर बढ़ी निगरानी, पुलिस और फायर विभाग की छुट्टियां कैंसल
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले के बाद पश्चिमी यूपी में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। वेस्ट यूपी के सभी सात जिलों में फोर्स को अलर्ट पर रखा है और चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही है।

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले के बाद वेस्ट यूपी में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। वेस्ट यूपी के सभी सात जिलों में फोर्स को अलर्ट पर रखा है और चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही है। एलआईयू-इंटेलिजेंस और आईबी समेत तमाम खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई हैं और इनपुट जुटाए जा रहे हैं। पुलिस और फायर विभाग में छुट्टी बंद कर दी गई हैं। सहारनपुर, मेरठ और बुलंदशहर में आर्मी-एयरफोर्स क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वेस्ट यूपी में 12 अतिसंवेदनशील प्वाइंट चिह्नित कर पुलिस लगाई है और सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं। अफवाहों को रोकने के लिए अलग से टीमों का गठन किया है। एटीएस और एसटीएफ भी अलर्ट मोड पर है। एडीजी मेरठ जोन और कमिश्नर लगातार खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
वेस्ट यूपी के सभी सात जिलों में पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस से निर्देश दिए थे। बताया था कि पुलिस की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। पुलिस और दमकल टीमों को निर्देश दिया गया है किसी भी आपात स्थिति में सबसे पहले मौके पर मदद देने को पहुंचना होगा। बुधवार को सभी जिलों में अलग-अलग जगह मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट ड्रिल कराई गई। पुलिस को संदिग्ध आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के निर्देश दिए हैं। हर जिले में ग्राम समितियों का पुनर्गठन कराया जा रहा है, ताकि समन्वय बनाया जा सके। ग्राम समितियों की मदद से किसी भी आपात स्थिति में शहर के लोगों को वहां शरण दिलाई जा सकेगी। सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए टीम बनाई है। देशविरोधी गतिविधियों पर निगरानी-कार्रवाई के लिए एटीएस और एसटीएफ को लगाया है।
12 अतिसंवेदनशील प्वाइंट पर चौकसी
वेस्ट यूपी में सहारनपुर में एयरफोर्स का बेस है। मेरठ और बुलंदशहर में आर्मी क्षेत्र है। नरोरा में न्यूक्लियर पावर प्लांट है। बागपत समेत अन्य जगहों पर 12 अतिसंवेदनशील प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आर्मी द्वारा भी इलाके में चौकसी बढ़ाई गई है।
तमाम खुफिया एजेंसी सक्रिय, एटीएस और एसटीएफ भी अलर्ट
एलआईयू, इंटेलिजेंस और आईबी समेत तमाम एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं। खुफिया जानकारी जुटाने के लिए टीमों को एक्टिव किया है। सबसे ज्यादा फोकस मेरठ और सहारनपुर में किया जा रहा है। एसटीएफ और एटीएस अलर्ट मोड पर हैं। सभी टीम लगातार काम कर रही हैं।
एडीजी मेरठ जोन भानू भास्कर ने कहा कि शासन और मुख्यालय के आदेश के बाद वेस्ट यूपी में फोर्स हाइअलर्ट पर है। पुलिस में छुट्टी बंद कर दी गई है। वीडियो कांफ्रेंस पर सभी एसएसपी/एसपी को निर्देश दिए हैं और बुधवार को सभी सात जिलों में एक साथ मॉक-ड्रिल कराई गई है। वेस्ट यूपी में कई अतिसंवेदनशील स्थान, आर्मी क्षेत्र और एयरबेस हैं, इसलिए यहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अफवाहों को रोकने के लिए हर जिले में एक टीम बनाई गई है। सभी लोगों से अपील भी की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस को तुरंत सूचना दें।
वहीं, डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की छुट्टी बंद कर दी गई है। साथ ही पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है और लगातार निगरानी की जा रही है। हर तरह की सूचना पर कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है। खुफिया एजेंसी भी एक्टिव हैं और सूचनाएं जुटाई जा रही हैं। आर्मी क्षेत्र में भी पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि ग्राम समितियों का पुनर्गठन किया जा रहा है, ताकि आपातस्थिति में गांवों में मदद मिल सके। संदिग्धों की पहचान और कार्रवाई के लिए एलआईयू-इंटेलिजेंस को अलर्ट किया है। सोशल मीडिया पर निगरानी और अफवाहों को काउंटर करने को टीम लगी है। लोगों से अपील है कानून हाथ में न लें और शिकायत होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।