Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Jaunpur Unnao three sisters from mathura created history daughters Home Guard will wear police uniform together

जौनपुर, उन्नाव के बाद मथुरा की तीन बहनों ने रचा इतिहास, होमगार्ड की बेटियां एक साथ पहनेंगी वर्दी

  • जौनपुर, उन्नाव के बाद अब मथुरा की तीन बहनों ने इतिहास रच दिया है। होमगार्ड पिता की तीन बेटियों अपनी मेहनत व योग्यता के दम पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मथुराSat, 22 March 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
जौनपुर, उन्नाव के बाद मथुरा की तीन बहनों ने रचा इतिहास, होमगार्ड की बेटियां एक साथ पहनेंगी वर्दी

जौनपुर, उन्नाव के बाद अब मथुरा की तीन बहनों ने इतिहास रच दिया है। होमगार्ड पिता की तीन बेटियों अपनी मेहनत व योग्यता के दम पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है। अपनी बेटियों पर नाज करते हुए होमगार्ड पिता के खुशी में आंसू नहीं रुक सके। अब तीनों बहनें एक साथ खाकी वर्दी पहनेंगी। इसे लेकर पूरा परिवार ही नहीं बल्कि गांव में भी खुशी की लहर है। गोवर्धन के गांव पालई की तीन सगी बहनें कुसुम, शशि और पूजा धनगर ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी। इसका परिणाम आने पर उस समय होमगार्ड राधेलाल व उसके परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा।

तीनों बेटियों ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की। इससे उन्होंने न केवल अपने पिता, परिवार व धनगर समाज का बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। इसकी जानकारी होने पर उसके परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। बेटियों को बधाई देने वालों का तांता लगा है। तीनों बेटियों का उनके पिता ने हर कदम पर साथ दिया। परीक्षा कराने से लेकर वह दौड़ तक साथ रहे।कुसुम धनगर ने बताया कि पिता राधेलाल होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं। दादा प्रेम सिंह ने किसी भी मोड़ पर मनोबल टूटने नहीं दिया। तीनों बहनों ने घर पर ही स्वाध्याय कर परीक्षा की तैयारी की। अगस्त 2024 में परीक्षा हुई, चयन होने पर फरवरी में दौड़ हुई थी। अब 13 मार्च को परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। पूजा धनगर व शशि ने बताया कि यह सफलता सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। तीनों बहनें प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। इसके लिए वे तैयारी में जुटी हैं।

बताते चलें कि तीनों बहनों ने हाईस्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा अडींग के दीनदयाल इंटर कॉलेज से की। तीनों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों सहित परिवार वालों को दिया। विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य व स्टाफ ने तीनों बहनों के घर जाकर उन्हें स्मृति चिह्न और माला, दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। प्रबंधक दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि तीनों बहनों ने विद्यालय और घर पर ही स्वाध्याय कर परीक्षा की तैयारी की।

प्रशासनिक सेवा में जाकर करना चाहती हैं देश सेवा

पूजा धनगर व शशि ने बताया कि यह सफलता यहीं तक सीमित नहीं है। तीनों बहनें प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। इसके लिए वे तैयारी में जुटी हैं। वहीं सम्मानित करने वालों में दीनदयाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक दिनेश चंद यादव सहित अध्यापक दिनेश चंद्र त्रिपाठी, कुंज बिहारी गर्ग,तरुण कुमार, देव कुमार, प्रज्ञा राणा, ब्रज रानी, ज्योति शर्मा , अल्पना, बादल, हेमा आदि शामिल थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें