Muskaan gave information about being pregnant through gestures Sahil got emotional they met during hearing मुस्कान को देख भावुक हुआ साहिल, गर्भवती होने के बाद पहली बार मुलाकात, जेल से ही हुई पेशी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muskaan gave information about being pregnant through gestures Sahil got emotional they met during hearing

मुस्कान को देख भावुक हुआ साहिल, गर्भवती होने के बाद पहली बार मुलाकात, जेल से ही हुई पेशी

मेरठ के खौफनाक सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान और उसके प्रेमी की मंगलवार को एक बार फिर पेशी के दौरान मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों बातचीत तो नहीं कर सके लेकिन मुस्कान ने इशारों में जब अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी तो साहिल भावुक नजर आया।

Yogesh Yadav मेरठ, प्रमुख संवाददाताWed, 16 April 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
मुस्कान को देख भावुक हुआ साहिल, गर्भवती होने के बाद पहली बार मुलाकात, जेल से ही हुई पेशी

मुस्कान के गर्भवती होने की जानकारी पर जेल में बंद साहिल भावुक हो गया। मंगलवार दोपहर वीडियो कांफ्रेंस से दोनों की जेल से कोर्ट में पेशी कराई गई थी। इस दौरान मुस्कान ने इशारों से खुद के गर्भवती होने की जानकारी साहिल को दी। हालांकि दोनों की बातचीत नहीं हो सकी, लेकिन साहिल की आंखें भर आईं। वहीं, कोर्ट ने अब 28 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाई है और अगली सुनवाई भी उसी रोज होगी।

बता दें कि मुस्कान ने 3 मार्च की रात अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद लाश के टुकड़े ड्रम में भरकर उपर से सीमेंट का घोल डाल दिया था। इसके बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए थे। वहां अय्याशी करते दोनों का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। दोनों ने एक साथ होली और साहिल का बर्थडे भी मनाया था। 17 मार्च को वापस आए थे। 18 मार्च की सुबह हत्या का खुलासा हुआ। इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई थी।

ये भी पढ़ें:लंदन से लौटे पति की हत्या कर शव के टुकड़े काटे, फिर प्रेमी संग निकल गई शिमला

दोनों ने की निजी वकील की मांग

साहिल और मुस्कान ने जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा से अपने लिए निजी वकील मांगा है। दोनों ने कहा कि उन्हें सरकारी वकील पर भरोसा नहीं है। ऐसे में निजी वकील करना है। जेल प्रशासन ने इस बात के लिए अनुमति दी है और कहा है कि वह अपना निजी वकील कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मुस्कान को 4 से छह हफ्ते का गर्भ, अल्ट्रासाउंड के लिए 20 दिन बाद जेल से बाहर आई
ये भी पढ़ें:सौरभ को बेहोश किया, चाकू मारे, शव के टुकड़े…, मुस्कान के मां-पिता का बयान दर्ज
ये भी पढ़ें:VIDEO: सौरभ के टुकड़े करने के बाद मुस्कान ने साहिल संग खेली थी होली,मनाया बर्थडे
ये भी पढ़ें:सौरभ तो ब्लाइंड लव करता था, बेटी ही बदतमीज थी; मुस्कान के लिए मां ने मांगी फांसी

जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार मुस्कान की गर्भवती होने की बात साहिल को पता चली थी, जिसके बाद वह भावुक हो गया। दोनों की पेशी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मंगलवार को कराई गई थी। फिलहाल दोनों आरोपियों की सुनवाई अब 28 अप्रैल को होगी। साहिल और मुस्कान ने अपना निजी वकील करने की मांग की है। नियमानुसार इन्हें निजी वकील करने का अधिकार है, इसलिए अनुमति दी गई है।