बीवी से लड़ने के बाद युवक ने खुद को लगाई आग, बुरी तरह झुलसा, उत्पीड़न का लगाया आरोप
महराजगंज मुख्यालय परिसर में तहसील के पास अपनी चाय की दुकान पर मंगलवार को पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगा एक युवक ने खुद को आग लगा ली। देखते ही देखते वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।

यूपी के महराजगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मुख्यालय परिसर में तहसील के पास अपनी चाय की दुकान पर मंगलवार को पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगा ग्वालियर का एक युवक हाथ में पेट्रोल का बोतल व लाइटर लेकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इससे भीड़ एकत्र हो गई। थोड़ी ही देर में लाइटर जला दिया। इससे पेट्रोल में आग पकड़ लिया और युवक बुरी तरह झुलस गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। झुलसे युवक को पत्नी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई।
ग्वालियर का रहने वाले बाबू खान के बेटे साबिर खान की चौपरिया गांव की एक लड़की से सात साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों चौपरिया गांव में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। दोनों की दो बच्चियां भी हैं। बड़ी बेटी पांच साल व छोटी बेटी एक साल की है। परिवार के भरण-पोषण के लिए साबिर ने तहसील के सामने कलक्ट्रेट पुलिस चौकी के समीप एक छोटी चाय की दुकान खोला है। पैसे को लेकर आए दिन दोनों में विवाद हो रहा था। मंगलवार को भी दोनों में दुकान पर ही विवाद होने लगा। साबिर हाथ में पेट्रोल से भरा बोतल भी लिया था। अचानक पेट्रोल में आग पकड़ ली, जिससे वह जलने लगा। यह देख सनसनी मच गई। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया, जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रॉय ने बताया युवक के झुलसने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। शिकायती पत्र मिलने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।