Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़80 villages Kanpur will be included development authority Yogi cabinet has given approval

विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे यूपी के इस जिले के 80 गांव, योगी कैबिनेट दे दी मंजूरी

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न प्रदेश कैबिनेट की बैठक में वर्तमान में प्रस्तावित 80 राजस्व ग्रामों को कानपुर विकास क्षेत्र में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताFri, 22 Nov 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न प्रदेश कैबिनेट की बैठक में वर्तमान में प्रस्तावित 80 राजस्व ग्रामों को कानपुर विकास क्षेत्र में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कानपुर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र की सीमा में पूर्व में शासन द्वारा जारी समस्त अधिसूचनाओं को अधिक्रमित करते हुए उनमें सम्मिलित समस्त क्षेत्र भी इसमें शामिल किए गए हैं। सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 19 जनवरी 2024 में प्राधिकरण बोर्ड की बैठक से अनुमोदन के बाद विकास क्षेत्र के विस्तार का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया था।

मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक उत्तर प्रदेश ने सीमा विस्तार के इस प्रस्ताव को औचित्यपूर्ण करार दिया था। कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव और मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक की संस्तुति के साथ ही परामर्शी विभागों जैसे पंचायती राज तथा नगर विकास विभाग द्वारा भी अनापत्ति दी गई थी। 11 सितंबर 1974 में उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा तीन के तहत कानपुर विकास क्षेत्र घोषित किया गया था। इसके बाद दिसंबर 1983, दिसंबर 1996, जुलाई 1999 तथा जनवरी 2000 में कानपुर विकास क्षेत्र का विकास किया गया था।

ये भी पढ़ें : UP के इन दो शहरों में होगा मेट्रो लाइन का विस्तार, 394 करोड़ खर्च करेगी सरकार, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

एटीएस और सुरक्षा विभाग के लिए 959 नए वाहन खरीदे जाएंगे

सुरक्षा विभाग और एटीएस के लिए पुलिस महकमे में 959 वाहनों को खरीदने का रास्ता साफ हो गया है। गृह विभाग के इन प्रस्तावों को कैबिनेट ने शुक्रवार को पास कर दिया है। इनमें वीवीआईपी और वीआईपी की फ्लीट के लिए 76 स्कार्पियों की खरीद की जाएगी। इसी तरह निष्प्रयोज्य वाहनों की जगह 899 नए वाहन खरीदने की मंजूरी मिल गई है। एटीएस में निष्प्रयोज्य 37 वाहनों के स्थान पर 37 नए वाहन खरीदने का प्रस्ताव भी पास कर लिया गया है। इसके अलावा 23 नए दोपहिया वाहन खरीदे जाएंगे। गृह विभाग ने यूपी पुलिस के सभी विभागों से इस बारे में प्रस्ताव लिए थे। सुरक्षा विभाग और एटीएस में लम्बे समय से नए वाहनों की जरूरत बताई गई थी। कई बार काफी संख्या में वीआईपी और वीवीआईपी के आने पर फ्लीट के वाहनों की कमी सामने आई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें