65 PCS officers of UP will get benefit old pension government issued order यूपी के इन अधिकारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, सरकार ने जारी किया आदेश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News65 PCS officers of UP will get benefit old pension government issued order

यूपी के इन अधिकारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, सरकार ने जारी किया आदेश

  • यूपी सरकार ने प्रदेश के 65 पीसीएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया है। ये वे अधिकारी हैं, जिनकी ज्वाइनिंग नई पेंशन योजना लागू होने के बाद हुई थी, लेकिन भर्ती के लिए विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पहले निकाला गया था।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSun, 30 March 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इन अधिकारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, सरकार ने जारी किया आदेश

यूपी सरकार ने प्रदेश के 65 पीसीएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया है। ये वे अधिकारी हैं, जिनकी ज्वाइनिंग नई पेंशन योजना लागू होने के बाद हुई थी, लेकिन भर्ती के लिए विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पहले निकाला गया था।

देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त करते हुए एक अप्रैल 2005 से नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई थी। कुछ अधिकारी ऐसे भी थे जिनकी भर्ती का विज्ञापन तो इसके पहले निकल चुका था, लेकिन उनकी ज्वाइनिंग इसके बाद हुई। केंद्र सरकार ने इसके आधार पर आदेश जारी करते हुए राज्यों को भेजा था कि वे अपने यहां भी इसे लागू कर सकते हैं। इसके आधार पर उत्तर प्रदेश में इसे लागू करने का फैसला किया गया। इसके लिए कटऑफ डेट 28 मार्च 2005 से पहले की रखी गई।

नियुक्ति विभाग ने कुल 65 पीसीएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। अर्चना ओझा, अंजूलता, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार सरोज, वंदिता श्रीवास्तव, दयानंद प्रसाद, शैलेंद्र चौधरी, देवेंद्र प्रताप, रेशमा सहाय, अनुराग सिंह, प्रियंका चौधरी को पुरानी पेंशन का लाभ दिया गया है। अमित कुमार, राजेश कुमार सिंह, विनीत मिश्रा, आलोक कुमार वर्मा, नवीन प्रसाद, हिमांशु गौतम, बलराम सिंह, संतोष कुमार ओझा, अरविंद कुमार तृतीय, चंद्रकांता, रामकुमार, अमिताभ यादव आदि को दिया गया है।