Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़5 prisoners in Mau jail have HIV AIDS total number of infected people reached 14

टैटू का शौक पड़ा भारी! मऊ जेल में बंद 5 कैदियों को HIV एड्स, कुल 14 हुई संक्रमितों की संख्या

मऊजिला कारागार में स्वास्थ्य जांच में पांच कैदियों के एचआईवी से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों की कुल संख्या 14 हो गई है। जिला कारागार के जेलर राजेश कुमार और फार्मासिस्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को जानकारी दी।

Pawan Kumar Sharma मऊ, भाषाSat, 8 March 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
टैटू का शौक पड़ा भारी! मऊ जेल में बंद 5 कैदियों को HIV एड्स, कुल 14 हुई संक्रमितों की संख्या

यूपी के मऊ जिले से हैरान कर देने वाला सामने आया है। जहां जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच में पांच कैदियों के एचआईवी से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों की कुल संख्या 14 हो गई है। जिला कारागार के जेलर राजेश कुमार और फार्मासिस्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को जानकारी दी कि पिछले एक सप्ताह में हुई जांच में इन पांच कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा चार अन्य कैदी भी संदिग्ध हैं, जिनकी जांच जारी है।

जेल प्रशासन के अनुसार, एचआईवी संक्रमित कैदियों को विशेष भोजन और नियमित दवा उपलब्ध कराई जा रही है। फार्मासिस्ट श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमित पाए गए कुछ कैदियों ने बलिया के ददरी मेले में पीठ और हाथ पर टैटू बनवाया था, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, कुछ कैदियों में एक ही सुई के बार-बार इस्तेमाल से संक्रमण हुआ है। जेल प्रशासन ने कैदियों के बीच जागरूकता बढ़ाने और संक्रमण से बचाव के उपायों को सख्ती से लागू करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:सिंदूरदान से पहले मंडप से दुल्हन को ले उड़ा गया भाई, शादी में आया फिल्मी ट्विस्ट
ये भी पढ़ें:तूने मेरी शादी तुड़वाई...युवक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने की खुदकुशी

एक करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

लखनऊ स्थित मधु गंगा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को भूमि बेचने के नाम पर एक करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार घोसी कोतवाली के करीमुद्दीनपुर निवासी जालसाज के घर गुरुवार को लखनऊ पुलिस टीम ने धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा किया। साथ ही साथ न्यायालय में हाजिर होने के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम भी दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें