Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़40 lakh loot from a teacher couple by taking daughter hostage sensational incident in Meerut for second consecutive day

बेटी को बंधक बनाकर शिक्षक दंपति से 40 लाख की लूट, मेरठ में लगातार दूसरे दिन सनसनीखेज वारदात

मेरठ में लगातार दूसरे दिन सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। गुरुवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद शुक्रवार को दिनदहाड़े शिक्षक दंपति के घर नकाबपोश बदमाशों ने 40 लाख की लूट को अंजाम दे डाला।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, मेरठ। कार्यालय संवाददाताFri, 10 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on

मेरठ में लगातार दूसरे दिन सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। गुरुवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद शुक्रवार को दिनदहाड़े शिक्षक दंपति के घर नकाबपोश बदमाशों ने 40 लाख की लूट को अंजाम दे डाला। संदली लेने के बहाने दोनों नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और शिक्षक दंपति की इकलौती बेटी को तमंचे की बट मारकर बंधक बना लिया। करीब 40 लाख कीमत के जेवर और 20 हजार की नकदी समेटकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वारदात मेडिकल थाना क्षेत्र में क्लाउड-9 के पास कॉलोनी में हुई।

क्लाउड 9 के पास चाणक्यपुरी से सटी शिवालिक होम्स रेजिडेंशियल कॉलोनी है। यहां शिक्षक रविंद्र अग्रवाल परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी वंदना शास्त्रीनगर के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं, जबकि 15 वर्षीय इकलौती बेटी अनन्या दसवीं में पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार सुबह पति-पत्नी दोनों स्कूल चले गए। घर पर बेटी अनन्या अकेली थी। करीब पौने 11 बजे चेहरे पर कपड़ा लपेटे एक बदमाश ने दरवाजा खटखटाया और संदली मांगने लगा। अनन्या ने ऊपर वालों से संदली लेने की सलाह देकर उसे चलता कर दिया।

ये भी पढ़ें:यूपी में 3 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या, बनारस जैसी मेरठ में भी वारदात
ये भी पढ़ें:मेरठ फैमिली मर्डर: दो संदिग्ध हिरासत में, बोरे और बक्से में बंद मिले थे 5 शव

करीब तीन मिनट बाद बदमाश दोबारा आया। उसने कहा कि ऊपर वालों की संदली बड़ी है, उसे छोटी संदली की जरूरत है। अनन्या ने दरवाजा खोल दिया और अचानक बदमाश उसकी तरफ लपका, जिसे देख अनन्या चिल्लाने लगी। बदमाश ने अनन्या का मुंह भींच लिया और उसे खींचकर कमरे में ले गया। इस बीच दूसरा बदमाश भी आ धमका। उसने अनन्या पर तमंचा तान दिया और गोली मारने की धमकी दी।

इसके बाद भी जब अनन्या शांत नहीं हुई तो बदमाश ने उसके सिर पर तमंचे की बट से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। पास पड़े लोअर से अनन्या के हाथ बांध दिए और उसके मुंह पर कपड़ा लपेट दिया। इसके बाद अलमारी से जेवरात, नकदी व कीमती सामान समेटकर बदमाश फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:तेरी पत्नी से बनाऊंगा संबंध, रोक सके तो रोक लेना, धमकी से आहत पति ने जान दी
ये भी पढ़ें:पुलिस की गजब कारस्तानी, पूरे परिवार की हत्या देखने वाली बुजुर्ग मां पहुंची कोर्ट
ये भी पढ़ें:सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, बार-बार कर रहा था फोन

बदमाशों के जाने के बाद अनन्या के शोर मचाने पर भीड़ जुट गई। दंपति को सूचना देने के बाद पुलिस को बुला लिया गया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी व एसएचओ मेडिकल शीलेश सिंह मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुला लिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। दंपति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने कहा कि शिक्षक दंपति के घर लूट करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है। सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाश दिखाई दे रहे हैं। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा। दंपति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें