मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में सरकार का मजबूती पक्ष रखने की रणनीति बनी। हालांकि, बैठक में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा नहीं आए तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे महाकुंभ में होने की वजह से उपस्थित नहीं हो पाईं।
पहले वसुंधरा जी संघर्ष करती थीं, लेकिन अब बीजेपी में अंदर ही अंदर राजनीति चल रही है। खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी नरेश मीणा को परेशान कर रही है, उन्हें जल्द रिहा करना चाहिए।
मुख्यमंत्री के लिए सबसे बड़ी परेशानी वसुंधरा राजे को लेकर है। दरअसल, पूर्व सीएम राजे उपचुनाव के मंच दूर है। बीजेपी नेता बार-बार वसुंधरा राजे की दूरी पर सफाई दे रहे हैं कि वह नाराज नहीं है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर वसुंधरा राजे में हिम्मत होती तो पर्ची उनको राजनाथ सिंह ने दी थी उसमें से खुद का नाम पढ़ देतीं और पर्ची खा जातीं। उन्होंने कहा कि कोई होशियार नेता होता होता तो ऐसा कर देता।
हालांकि, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का कहना है कि वसुंधरा राजे की राजस्थान की राजनीति में भूमिका हमेशा बनी रहेगी। वसुंधरा राजे सिंधिया दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रही हैं।
डीसीए में अध्यक्ष चुने जाने के बाद सांसद दुष्यंत सिंह की आरसीए में एंट्री तय मानी जा सकती है। राज्या में बीजेपी की सरकार बनने के बाद RCA राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है।
7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा में जयपुर से लेकर दिल्ली तक मैराथन बैठकों का दौर चला। कोर कमेटी ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने हर विधानसभा सीट के लिए तीन-तीन नाम का पैनल तैयार रखा।
बीजेपी आलाकमान ने वसुंधरा राजे और सीएम भजनलाल शर्मा को हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया है।जबकि हरियाणा विधानसभा में चुनाव प्रचार का शोर आज थम जाएगा। दूसरी तरफ सीएम भजनलाल शर्मा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया है।
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि राजे चुनाव में प्रचार करेंगी या फिर दूरी बनाए रखेंगी।
राजनीतिक विश्लेषक राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बयान को भाजपा आलाकमान और सीएम भजनलाल शर्मा की आलोचना के तौर पर देख रहे है। ताजा बयान के बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि उनकी निशाना पार्टी आलाकमान पर भी था।