झुकने को तैयार नहीं सचिन पायलट, रेलवे चलाएगा 217 समर स्पेशल ट्रेनें; पढ़ें टॉप-5 न्यूज
राहुल गांधी ने कहा, 'संसद का सदस्य होना सिर्फ एक टैग है, एक पद है। भाजपा टैग ले सकती है, पद ले सकती है, घर छीन सकती है, जेल में डाल सकती है, लेकिन मुझे वायनाड का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकती।'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा उनसे सांसद का टैग छीन सकती है, आवास वापस ले सकती है, चाहे तो जेल में डाल सकती है, लेकिन उन्हें जनता का प्रतिनिधित्व करने व उसकी आवाज उठाने से नहीं रोक सकती। लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचने पर राहुल ने यह बयान दिया। वहीं, गर्मी की छुट्टियों के दौरान लोगों को आने-जाने की परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। देश भर में कुल 217 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला रेलवे ने किया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की 5 बड़ी खबरें...
चाहे जेल में डाल दो, सवाल तो पूछता रहूंगा; वायनाड में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड पहुंचे। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा शासित केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा, 'सांसद तो बस एक टैग है। यह एक पद है... इसलिए भाजपा टैग हटा सकती है, वे पद ले सकते हैं, वे घर ले सकते हैं और वे मुझे जेल में भी डाल सकते हैं लेकिन वे मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते। मैं सवाल तो पूछता रहूंगा।' पढ़ें पूरी खबर...
झुकने को तैयार नहीं पायलट, अनशन खत्म होने के बाद आगे की 'जंग' का ऐलान
वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार के बहाने सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन खत्म हो गया है। सुबह 11 बजे से 4 बजे तक शहीद स्मारक पर चले अनशन के बाद सचिन पायलट ने साफ कर दिया कि वह इस मुद्दे पर कायम रहेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एक मुद्दा है और वह इससे लड़ते रहेंगे। पायलट ने यह भी बताया कि क्यों उन्हें अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन का फैसला करना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर...
'लोकतंत्र सिर्फ एक बार मरा ...' सोनिया गांधी के लेख पर भाजपा का पलटवार
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और किरेन रिजिजू ने मंगलवार को एक राष्ट्रीय दैनिक अखबार में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लिखे गए संपादकीय को लेकर सोनिया गांधी पर निशाना साधा। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने अंग्रेजी के प्रमुख अखबार ‘द हिन्दू’ में प्रकाशित एक लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर 'भारत के लोकतंत्र के तीनों स्तंभों को व्यवस्थित रूप से नष्ट करने' का आरोप लगाया था। पढ़ें पूरी खबर...
रेलवे चलाएगा 217 समर स्पेशल ट्रेनें, 4 हजार से ज्यादा फेरे लगाएंगी
गर्मी की छुट्टियों के दौरान लोगों को आने-जाने की परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। देश भर में कुल 217 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला रेलवे ने किया है ताकि लोगों को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नै जैसे शहरों से अपने गांव जाने में आसानी रहे। उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे समेत सभी जोन ने इन ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर...
ताइवान पर हमला बोलेगा ड्रैगन? ड्रिल के बाद भी क्यों तैनात 26 जेट
चीन और ताइवान के बीच तनाव घटने का नाम ही नहीं ले रहा है। तीन दिनों के सैन्य अभ्यास खत्म करने के बाद भी चीन ने ताइवान के करीब समंदर के ऊपर 26 फाइटर जेट और ताइवान स्ट्रेट के पास नौ युद्धपोत तैनात कर रखे हैं। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया है कि चीन के तीन दिनों की ड्रिल खत्म होने के बाद भी उसने मंगलवार को द्वीप के आसपास 9 चीनी युद्धपोतों और 26 विमानों को डिटेक्ट किया है। पढ़ें पूरी खबर...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।