बृजभूषण और उसके आदमियों को फेंका क्यों नहीं जा रहा? साक्षी मलिक जमकर भड़कीं
भारत की स्टार महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बृजभूषण और उसके आदमियों को रेसलिंग फेडरेशन से बाहर फेंकने की बात फिर से कही है। भारतीय पहलवान एशियन गेम्स में तिरंगा के तहत नहीं खेल पाएंगे।
युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया। चुनाव समय पर नहीं कराए जाने के चलते यूडब्ल्यूडब्ल्यू को यह कदम उठाना पड़ा। इसको लेकर भारत की स्टार महिला पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला है। साक्षी ने कहा कि बृजभूषण और उसके आदमियों को बाहर निकालकर क्यों नहीं फेंका जा रहा है। साक्षी ने कहा कि इनकी वजह से ही भारतीय पहलवान अब तिरंगा नहीं लहरा पाएंगे। वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भारतीय रेसलिंग टीम का चयन ट्रायल 25 और 26 अगस्त को ही होगा। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने 45 दिन के भीतर चुनाव नहीं कराने के लिए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) को निलंबित कर दिया, जिसके मायने हैं कि भारतीय पहलवान 16 सितंबर से बेलग्रेड में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में तिरंगे तले नहीं खेल सकेंगे।
इसे भी पढ़ेंः WWE चैंपियन ब्रे व्याट का हुआ निधन, ट्रिपल एच ने किया कन्फर्म
साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बृजभूषण और उसके आदमी रेसलिंग फेडरेशन से क्या निकालना चाहते हैं। ये वो लोग हैं जिनका कभी डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी मेडल नहीं आया, क्या ये देश के इंटरनेशनल खिलाड़ियों का शोषण करने के लिए फेडरेशन में पड़े हैं। इनकी वजह से अब भारतीय पहलवान तिरंगे के नीचे नहीं खेल पाएँगे। इनको उठाकर फेंका क्यों नहीं जा रहा।'
इसे भी पढ़ेंः
आपको बता दें कि कि महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को हटाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने डब्ल्यूएफआई के संचालन के लिए 27 अप्रैल को तदर्थ पैनल का गठन किया था। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने 28 अप्रैल को चेतावनी दी थी कि अगर 45 दिन के अंदर चुनाव नहीं हुए तो डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया जाएगा। मूल रूप से, डब्ल्यूएफआई के चुनाव 7 मई को होने थे लेकिन खेल मंत्रालय ने उसे अमान्य घोषित कर दिया। कई राज्य निकायों ने चुनावों में भाग लेने का अधिकार मांगने के लिए अदालत का रुख किया, जिसके कारण चुनाव लगातार स्थगित होते रहे। चुनाव के लिए नई तारीख 12अगस्त चुनी गई थी लेकिन पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 11 अगस्त को इनपर रोक लगा दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।