सोचा नहीं कि इतनी आसानी...CSK को धूल चटाते ही कप्तान अक्षर ने दिखाया टशन, 16 साल बाद हुआ ऐसा
- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाने के बाद टशन दिखाया। सीएसके को चेपॉक में 25 रनों से हार झेलनी पड़ी।

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है। डीसी ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 25 रनों से विजयी परचम फहराया। डीसी ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 184 रनों का लक्ष्य रखने के बाद सीएसके को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 16 सालों बाद पहली बार सीजन के शुरुआती तीन मैचों में जीत दर्ज की है। दिल्ली ने 2009 में भी ऐसा किया था। सीएसके को धूल चटाते ही डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने टशन दिखाया। 31 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर ने कहा कि सोचा नहीं कि इतनी आसानी से जीत मिलेगी। डीसी ने चेन्नई से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से मात दी।
डीसी वर्सेस सीएसके मैच के बाद जब अक्षर से लगातार तीन जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''सोचा नहीं था कि इतनी आसानी से जीतेंगे। सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया। टीम का संतुलन अच्छा लग रहा। बतौर कप्तान तीन मैचों में से तीन जीतना अच्छा एहसास है। टीम मीटिंग में इम्पैक्ट डालने के बारे में ही बातचीत होती है, जो बेहद अहम है।'' दिल्ली के कप्तान ने सीएसके के सामने ज्यादा गेंदबाजी नहीं करने पर कहा, ''मैं खुद को बचा रहा था। मेरी उंगली भी चोटिल है। मैं गेंदबाजी करना चाहता था लेकिन जोखिम नहीं लेना चाहता था क्योंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है।'' अक्षर ने महज एक ओवर डाला और पांच रन खर्च किए। उन्होंने आगे कहा, ''हमने अच्छी शुरुआत की है लेकिन आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है। मोमेंटम कभी भी बदल सकता है।''
केएल राहुल की (51 गेंद में 77) शानादर अर्धशतकीय पारी के दम पर डीसी ने 183/6 का स्कोर खड़ा किया। डवाब में सीएसके निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट 158 रन ही बना सकी। चेन्नई की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है। सीएसके ने 11वें ओवर में 74 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद, विजय शंकर (54 गेंदों में नाबाद 69) और दिग्गज एमए धोनी (26 गेंदों नाबाद 30) ने 84 रन की अटूट साझेदारी की लेकिन डीसी के गेंदबाजों से पार नहीं पा सके। शंकर ने 54 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि धोनी ने 26 गेंद की नाबाद पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। दिल्ली के विप्रज निगम ने दो जबकि कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट लिया।