Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलsaina nehwal react after netizens troll him on unaware of javelin until Neeraj Chopra gold Kangana Ranaut of India sport

साइना नेहवाल ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, नीरज चोपड़ा को लेकर दिए बयान पर कंगना से हुई थी तुलना

  • साइना ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि जब तक नीरज चोपड़ा ने 2021 में स्वर्ण पदक नहीं जीता था, तब तक वह नहीं जानती थीं कि यह खेल ओलंपिक में शामिल है। इसको लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 12:04 PM
share Share
Follow Us on

शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था उन्हें 2021 में टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने से पहले जैवलिन के बारे में पता नहीं था। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को लेकर उनको काफी ट्रोल किया है। उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स में कई गेम हैं, जिनके बारे में देखने के बाद ही पता चलता है। हालांकि उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया में काफी बहस देखने को मिली।

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान साइना नेहवाल ने कहा, ''जब नीरज जीते, तब मुझे पता लगा कि एथलेटिक्स में ये गेम भी है। जब आप देखते हैं तो आपको पता चलता है। अगर आप नहीं देखोगे तो कैसे पता चलेगा? मुझे जैवलिन थ्रो के बारे में नहीं पता था। सच कहूं तो मुझे नहीं पता था। क्योंकि एथलेटिक्स में कई खेल होते हैं। मुझे तब पता चला जब नतीजे आए, तभी मुझे पता चला। क्योंकि एथलेटिक्स में कई खेल होते हैं। मुझे तब पता चला जब नतीजे आए, तभी मुझे पता चला।''

मुझे यकीन है कि लोग बैडमिंटन के बारे में नहीं जानते होंगे। मुझे नहीं पता था कि प्रकाश सर कौन हैं। ऐसा नहीं है कि आप जानना नहीं चाहते, लेकिन आप अपने क्षेत्र में इतने व्यस्त हैं कि आप किसी और चीज में कितना समय लगा पाते हैं। अगर नहीं, तो आपको हर चीज़ को लगातार गूगल करना पड़ेगा। अगर आप अपने क्षेत्र में निपुण हैं, तो यह काफी है।''

 

नेहवाल का जैवलिन को ना जानने वाला बयान काफी तेजी से वायरल हुआ। कई यूजर ने उनके इस बयान की आलोचना की, जबकि कुछ ने उन्हें भारतीय खेलों की कंगना रनौत कहा। इस पर साइना नेहवाल ने भी चुप्पी तोड़ी है और जवाब दिया है।

साइना ने लिखा, ''तारीफ के लिए धन्यवाद...कंगना खूबसूरत हैं। लेकिन मुझे अपने खेल में परफेक्ट होना था और मैंने गर्व के साथ अपने देश के लिए बैडमिंटन में विश्व नंबर 1 और ओलंपिक पदक हासिल किया। मैं दोबारा कहूंगी कि घर पर बैठकर कमेंट करना आसान हैं और गेम खेलना मुश्किल है। नीरज हमारा सुपर स्टार है और उसने स्पोर्ट्स को भारत में काफी पापुरल बनाया है।''

ये भी पढ़ें:क्या नीरज चोपड़ा से होगी मनु भाकर की शादी? शूटर के पिता ने तोड़ी चुप्पी

एक ने लिखा, यह हैरानी की बात है कि साइना जैसी खिलाड़ी को जेवलिन के बारे में पता नहीं। एक ने तो यह भी लिखा, सारा भारत साइना को सिर्फ इसलिए जानता है कि उनका नाम सानिया मिर्जा से मिलता-जुलता है। बॉलीवुड अभिनेत्री से राजनीति में आईं कंगना रनौत से तुलना करते हुए एक यूजर ने लिखा, भारतीय खेलों की कंगना रनौत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें