Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलRussian chess champion Amina Abakarova caught on CCTV allegedly trying to Poison her rival Umayganat Osmanova Video

विरोधी प्लेयर को दिया जहर, शतरंज चैंपियन की CCTV में कैद हुई करतूत, आखिर क्या था इरादा?

  • Russian Chess Champion Amina Abakarova Viral Video: रूस की शतरंज चैंपियन अमीना अबकारोवा पर अपनी विरोधी प्लेयर को जहर देने का आरोप लगा है। अबकारोवा का वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा। उन्हें तीन साल तक की जेल हो सकती है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 05:34 AM
share Share

खेल जगत से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। रूस की शतरंज चैंपियन अमीना अबकारोवा पर अपनी विरोधी प्लेयर को जहर देने का आरोप लगा है। उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। अबकारोवा का वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा। उन्हें तीन साल तक की जेल हो सकती है। बताया जा रहा है कि अबकारोवा ने 2 अगस्त को दागेस्तान शतरंज चैंपियनशिप के दौरान उमयगनत ओसमानोवा को जहर देने की कोशिश की। 43 वर्षीय अबकारोवा पुलिस की हिरासत में हैं। रशियन चेस फेडरेशन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

डेली मेल के मुताबिक, अबकारोवा पर 30 वर्षीय ओसमानोवा के शतरंज बोर्ड और मोहरों पर मर्करी लगाने का आरोप है। इसके कारण टूर्नामेंट शुरू होने के कुछ ही समय बाद ओसमानोवा को चक्कर और मतली आने लगी। ओसमानोवा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अबकारोवा से खिताब वापस ले लिया गया। वहीं, अबकारोवा ने अपनी करतूत को स्वीकार करते हुए कहा कि वह ओसमानोवा के प्रति व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण अपनी प्रतिद्वंद्वी को टूर्नामेंट से बाहर करना चाहती थीं। अबकारोवा ने दावा किया कि उनका इरादा ओसमानोवा को नुकसान पहुंचाना नहीं बल्कि सिर्फ डराना था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अबकारोवा एक रूप में आतीं हैं जहां खिलाड़ियों के लिए शतरंज के बोर्ड बड़े करीने से सजाए गए हैं। वह कुछ सेकंड इधर-उधर देखती हैं और फिर एक खास टेबल के सामने रुक जाती हैं। फिर वह शतरंज के बोर्ड और मोहरों पर कुछ लगा देती हैं। इसके बाद वह कमरे से बाहर निकल जाती हैं। वायरल वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शान आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''उसने असल जिंदगी में चेकमेट की कोशिश की।'' दूसरे ने कहा, ''हर जगह कैमरे हैं। हमेशा ऐसे व्यवहार करें जैसे कि आपको रिकॉर्ड किया जा रहा हो।''

अबकारोवा रूस के दागेस्तान क्षेत्र की शतरंज कोच हैं। दागेस्तान की खेल मंत्री साजिदा साजिदोवा ने मीडिया से कहा, "जो कुछ हुआ उससे मैं हैरान हूं और अमीना अबकारोवा जैसी अनुभवी प्रतियोगी के इरादे समझ से परे हैं। उन्होंने जो कदम उठाया, उससे बहुत दुखद परिणाम हो सकते थे और वहां मौजूद सभी लोगों की जान को खतरा हो सकता था, जिसमें वह खुद भी शामिल थीं। अब उन्हें कानून के सामने अपनी हरकत का अंजाम भुगतना होगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें