Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलManu Bhaker likely to get deteriorating Paris Olympics medals Replaced IOC Gives Big Update

मनु भाकर के ओलंपिक मेडल हो चुके खराब, एफिल टॉवर के टुकड़े थे शामिल; IOC ने दिया बड़ा अपडेट

  • स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में जो मेडल जीते थे, वो खराब हो चुके हैं। पदकों के बदले जाने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने खराब पदकों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Md.Akram भाषाTue, 14 Jan 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on

भारत की स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में जीते दो कांस्य पदकों के स्थान पर नए मेडल मिलने की संभावना है क्योंकि वह उन खिलाड़ियों के बड़े समूह में से हैं, जिन्होंने शिकायत की है कि उनके पदक खराब हो चुके हैं। दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में अपने घिसे हुए पदकों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। यह पता चला है कि भाकर के पदकों का रंग ‘उतर’ गया है और वे खराब स्थिति में हैं।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने कहा कि क्षतिग्रस्त पदकों को ‘मोनैई डे पेरिस (फ्रांस का राष्ट्रीय टकसाल)’ द्वारा व्यवस्थित रूप से बदला जाएगा। खिलाड़ियों को मिलने वाला नया पदक पुराने के समान ही होगा। प्रत्येक ओलंपिक पदक के केंद्र में लगे लोहे के टुकड़ों का वजन 18 ग्राम (लगभग दो-तिहाई औंस) होता है। ‘मोनैई डे पेरिस’ फ्रांस के लिए सिक्के और अन्य मुद्रा तैयार करती है।

ये भी पढ़ें:नॉमिनेशन को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस, मनु समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न

पेरिस ओलंपिक की आयोजन समिति सभी क्षतिग्रस्त पदक बदलने के लिए ‘मोनैई डे पेरिस’ के साथ मिलकर काम कर रही है। पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 में दिए गए पदकों में प्रतिष्ठित एफिल टॉवर के टुकड़े शामिल थे। पेरिस 2024 के लिए 5,084 स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक महंगे आभूषण और घड़ी बनाने वाली कंपनी चौमेट (एलवीएमएच समूह का हिस्सा) द्वारा डिजाइन किए गए थे और ‘मोनाई डे पेरिस’ ने इनका निर्माण किया था।

ये भी पढ़ें:रैंप वॉक के लिए आलोचकों के निशाने पर मनु भाकर, शूटर का जवाब- नफरत करने वाले तो..

मनु आजादी के बाद ओलंपिक के एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। उन्होंने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इन खेलों में भारत के पदक का खाता खोला था। वह ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बनीं। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने इसके बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें