Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलIndian duo of satwik and chirag make triumphant Comeback Storm Into second round of China Masters 2024 badminton

सात्विक-चिराग का विजयी कमबैक, भारतीय जोड़ी ने चाइना मास्टर्स में मचाया धमाल; जानिए दूसरे राउंड में किससे टक्कर?

  • भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने विजयी कमबैक किया है। भारतीय जोड़ी ने चाइना मास्टर्स के पहले राउंड में धमाल मचाया।

Md.Akram भाषाWed, 20 Nov 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू सहित लक्ष्य सेन और फॉर्म में चल रही मालविका बंसोड़ के साथ सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बुधवार को अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। महिलाओं के वर्ग में सिंधू ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान को 50 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में 21- 17, 21-19 से मात दी। अब हैदराबाद की इस 29 वर्षीय खिलाड़ी का सामना सिंगापुर की यिओ जिया मिन से होगा।

वहीं, मालविका (36वीं रैंकिंग) ने डेनमार्क की लिने होजमार्क जाएर्सफेल्ट (21वीं रैंकिंग) पर 20-22, 23-21, 21-16 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की और अब वह आठवीं वरीयता प्राप्त सुपानिडा काटेथोंग के सामने होंगी। पुरुष वर्ग में लक्ष्य ने मलेशिया के सातवे वरीय ली जि जिया पर 57 मिनट में 21-14, 13-21, 21-13 की जीत से ओलंपिक कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार का बदला चुकता किया। लक्ष्य का सामना डेनमार्क के रास्मस गेमके और जापान के केंटा निशिमोटो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

पेरिस ओलंपिक के बाद ब्रेक लेकर वापसी कर रहे गत चैंपियन सात्विसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने एक घंटे छह मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे के ली झे हुएई और यांग पो सुआन को 12-21, 21-19, 21-18 से मात दी। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय जोड़ी का सामना अब प्री क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क के रास्मस जाएर और फ्रेडरिक सोगार्ड से होगा। महिलाओं के युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। इस भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की हु लिंग फांग और झेंग यु चिए पर 21-15, 21-14 की जीत से सत्र के अंतिम बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में स्थान लगभग सुनिश्चित कर लिया है। शीर्ष आठ जोड़ियां 11 से 15 दिसंबर तक चीन के हांग्झोउ में होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी।

दुनिया की 18वें नंबर की इस भारतीय जोड़ी का सामना अब चीन की लियू शेंग शु और टान निंग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर रैंकिंग में त्रिसा और गायत्री की जोड़ी इस समय आठवे स्थान पर है। लक्ष्य पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक मैच में बढ़त बनाने के बावजूद ली से हार गये थे। दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू की विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज बुसानन के खिलाफ 21 मुकाबलों में सिंधू की 20वीं जीत थी। दोनों ने बराबरी से शुरूआत की और सिंधू की दो सहज गलतियों का फायदा उठाकर बुसानन ने 14-10 की बढत बना ली। सिंधू ने अगले नौ अंक बनाकर 19-14 की बढत हासिल की और पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में बुसानन ने मजबूती से शुरूआत की और बढ़त भी बनाई लेकिन सिंधू ने वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया। पेरिस में मिली हार के बाद लक्ष्य ने अपनी पहली भिड़ंत के पहले गेम में 11-4 से बढ़त बनाकर इसें जीत लिया। दूसरे गेम में ली वापसी करते हुए 7-1 से आगे थे और इसे 17-8 तक ले गये और इसे जीतकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। निर्णायक गेम में शुरू में लक्ष्य हावी रहे और 5-1 से आगे चल रहे थे। पर कुछ ही देर में ली 5-5 तक पहुंच गये। लेकिन ब्रेक तक लक्ष्य इसे 11-8 तक पहुंचाने में सफल रहे। फिर 18-11 तक पहुंचकर मैच जीत लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें