भारतीय महिला टीम ने पहली बार जीता खो-खो विश्वकप का खिताब, फाइनल में नेपाल की टीम को धोया
- भारतीय महिला टीम ने रविवार शाम खेले गए फाइनल मुकाबले में नेपाल को 38 अंक से हराकर पहले खो-खो विश्वकप का खिताब अपने नाम किया।
भारतीय महिला टीम ने रविवार (19 जनवरी) को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में नेपाल को हराकर पहला खो-खो विश्व कप जीत लिया। प्रियंका इंगले के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने फाइनल में नेपाल की टीम को 78-40 सेधोया।
इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडिमय में भारतीय महिला टीम ने शानदार खेला का मुजाहिरा करते हुए पहले टर्न में भारत ने 34 अंक बनाये वहीं नेपाल की टीम स्कोर करने में विफल रही। वहीं दूसरे टर्न में भारत का स्कोर 35 अंक रहा जबकि नेपाल की टीम ने 24 हासिल किये। दूसरे टर्न में भारत ने एक अंक तथा नेपाल ने 24 अक बनाये।
ब्रेक के बाद तीसरे टर्न मे भारत ने 73 अंक तथा नेपाल का 24 अंक का स्कोर रहा। तीसरे टर्न में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 38 अंक अर्जित किये। चौथे टर्न की पहली पारी में नेपाल ने छह अंक बनाये वहीं भारत को पांच अंक मिले। पहली पारी का स्कोर 78-30 रहा। चौथे टर्न में आखिरी सिटी बजने पर स्कोर भारत के 78 अंक और नेपाल के 40 अंक रहे। भारतीय महिला टीम ने यह मुकाबला 38 अंक से जीत लिया।
उल्लेखनीय है कि भारत के गौरव की राह में ग्रुप चरणों में दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया पर शानदार जीत शामिल थी। इसके बाद उसने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की और फिर सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज की। यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल भारत को उद्घाटन विश्व चैंपियन का ताज पहनाती है, बल्कि वैश्विक मंच पर इस स्वदेशी खेल के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण भी है।
मैच में शानदार खेल दिखाने के लिए भारतीय टीम अंशु कुमारी को सर्वश्रेष्ठ अटैकर के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच की सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर नेपाल की मनमती धानी रही। मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: भारतीय टीम चैथरा बी को घोषित किया गया। शनिवार शाम खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय महिला खो खो टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 66-16 से धूल चटा दी थी, जबकि पड़ोसी देश नेपाल ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में युगांडा को 89-18 से हराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।