राजस्थान में कांग्रेस विधायक और DSP के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद क्यों आई हाथापाई की नौबत?
- कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया और डीएसपी करण सिंह के बीच थाने के बाहर तू-तू मैं-मैं करने और हाथापाई तक की नौबत बन पड़ने का मामला सामने आया है।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया और डीएसपी करण सिंह के बीच थाने के बाहर तू-तू मैं-मैं करने और हाथापाई तक की नौबत बन पड़ने का मामला सामने आया है। यह पूरा मामला एक मजदूर की मौत के बाद मुआवजे की मांग से जुड़ा हुआ है।
दरअसल हनुमानगढ़ के संगरिया क्षेत्र में अजय नामक मजदूर की मौत फैक्ट्री में काम करते समय उस वक्त हुई जब वह 25-30 फीट की ऊंचाई से नीचे आकर गिरा। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इसके बाद कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया थाना के बाहर परिजन सहित धरना पर बैठ गए और पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे।
एमएलए ने पुलिस पर लापरवाही और फैक्ट्री संचालकों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए थाना अधिकारी को निलंबित करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की। इसी सिलसिले में डीएसपी करण सिंह ने बातचीत करके मामले को निपटाने की कोशिश की मगर मामला गरम हो गया।
विधायक ने कहा आप सर फालतू में बहस ना करो। आप कौन हो? कौन हो आप? इसके बाद मामला गरम होने लगा और विधायक भड़कते हुए बोले, क्या जिम्मेदारी है तेरी? यही जिम्मेदारी है तेरी। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि डीएसपी हूं मैं। इतने में विधायक की तरफ के लोग हो-हल्ला करने लगे और हाथापाई की नौबत आ गई। इतने में वहां खड़े अन्य पुलिस वालों ने और विधायक पक्ष के लोगों ने दोनों तरफ के लोगों को रोका और मामले को बढ़ने से बचाया।
इसके बाद मामला शांत करने के लिए धरना पर बैठे लोगों की मांगों को मानने की बात सामने आई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के परिजन को 12 लाख 50 हजार का मुआवजा, मृतक की बहन को संविदा पर कंम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी और थाना अधिकारी की जांच के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ है।