गाजियाबाद: गंगनहर में बोरा में बंद मिली मासूम की लाश; हत्या से पहले नाबालिग से रेप की आशंका
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, लेकिन मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले लड़की के साथ रेप की घटना को भी अंजाम दिया गया है।

गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में नाबालिग लड़की की लाश मिलने की सूचना मिली है। किसी ने किशोरी की हत्या करके शव को बोरे में बंद करके गंगनहर में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, लेकिन मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले लड़की के साथ रेप की घटना को भी अंजाम दिया गया होगा।
पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे नाहल चौकी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के अंडरपास के नीचे गंगनहर में लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची तो गंगनहर में प्लास्टिक के बोरे में किशोरी का शव बरामद हुआ। शव को प्लास्टिक के कट्टे में बांधने के बाद पत्थर के साथ गंगनहर में फेंका गया था तथा साथ ही शरीर पर चोट के निशान भी हैं। ऐसे में अंदेशा है कि हत्या के बाद आरोपियों द्वारा शव को गंगनहर में फेंका गया है।
एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गंगनहर से बाहर निकाला। काफी प्रयास के बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। लाश दो से तीन दिन पुरानी प्रतीत हो रही है। मृतका की उम्र करीब 16-17 वर्ष है। शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
प्लास्टिक के बोरे में शव मिलने के बाद लोग किशोरी के साथ दुष्कर्म का अंदेशा भी जता रहे हैं। उनका कहना है कि हत्यारों ने सुबूत मिटाने के लिए ही शव को बोरे में डालकर पत्थरों के साथ गंगनहर में फेंका, ताकि शव पानी के ऊपर न आ सके। वहीं, पुलिस ने शव की जांच की तो किशोरी के दाहिने कान में टॉप्स तो मिला, लेकिन बायें कान से टॉप्स गायब था।
एसीपी मसूरी का कहना है कि शिनाख्त के लिए आस-पास इलाकों के अलावा अन्य जिलों तथा कमिश्नरेट की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी मृतका की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह तथा किशोरी के साथ कोई अन्य घटना की पुष्टि होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।