Hindi Newsराजस्थान न्यूज़What is the meaning of silent Vasundhara Raje meeting with PM Modi

साइलेंट चल रहीं वसुंधरा राजे के पीएम मोदी से मुलाकात के मायने क्या है?

  • सियासी जानकारों का कहना है कि वसुंधरा राजे को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो गया है। ऐसे में वसुंधरा राजे की वापसी के आसार जताए जा रहे है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 09:48 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एक बार चर्चा में आ गईं है। वसुंधरा राजे ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की है। राजनीतिक विश्लेषक मुलाकात के अलग-अलग सियासी मायने निकाल रहे है। एक वर्ग का कहना है कि वसुंधरा राजे के फिर अच्छे दिन आंएंगे। बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बहुमत मिलने के बाद वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनाया गया है। वहीं सीएम पद पर भजनलाल शर्मा की ताजपोशी हो गई है।

चुनाव के बाद से ही वसुंधरा राजे शांत है, लेकिन पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। दूसरे वर्ग का कहना है कि वसुंधरा राजे को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो गया है। ऐसे में वसुंधरा राजे की वापसी के आसार जताए जा रहे है।

हालांकि, वसुंधरा राजे ने मुलाकात की तस्वीर खुद शेयर की। पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X' पर तस्वीर साझा करते हुए बताया , "विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।'' हाल ही में 17 दिसंबर को जयपुर में भी दोनों की मुलाकात हुई थी। इससे पहले जयपुर में 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के दौरान राजे पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आई थी।उन्होंने पहले तो पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर अगवानी की और उसके बाद वो उनके साथ उद्घाटन सत्र में भी पूरे वक्त मौजूद रहीं।

उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी। विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें