Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Vasundhara Raje has targeted political opponents by citing Maharana Pratap

'लोग पीठ में छुरा घोपनें में माहिर होते हैं', किस पर निशाना साध गईं वसुंधरा राजे

  • वसुंधरा राजे ने कहा-महाराणा का जीवन हमें बताता है कि सांप से कितना ही प्रेम करलो, वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही। सर कटा लो, लेकिन दुश्मन के सामने कभी सर मत झुकाओ।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 06:25 AM
share Share

राजस्थान की पू्र्व सीएम वसुंधरा राजे ने महाराणा प्रताप का हवाला देकर इशारों में अपने सियासी विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। राजे ने एक्स पर लिखा- आज महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महाराणा प्रताप के जीवन से हमे यह सीखना चाहिए है कि लोग पीठ में छुरा घोपनें में माहिर होते हैं। महाराणा कभी ऐसा नहीं करते थे और निहत्थे पर वार करने कि बजाय अपने साथ दो तलवारें रखते थे - एक अपने लिए और एक निहत्थे के लिए।

वसुंधरा राजे ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और समझना चाहिए कि समय का चक्र पहिये सा घूमता है। महलों में मख़मल पर सोने वाले राजा को भी जंगल में काँटों पर सोना पड़ता है। महाराणा का जीवन दर्शन हमे यही सिखाता है। महाराणा का सिद्धांत था अत्यंत विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते हैं, जीत उन्ही की होती है। जो सुख में अति प्रसन्न और संकट में डर कर झुक जाते हैं, उन्हें न तो सफलता मिलती और न ही इतिहास उन्हें याद रखता।

महाराणा का जीवन हमें बताता है कि सांप से कितना ही प्रेम करलो, वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही। सर कटालो, लेकिन दुश्मन के सामने कभी सर मत झुकाओ। जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाये, तब तक जागते रहो। दूसरी तरफ राजे ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर हार्दिक बधाई। उपचुनाव में भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। 7 में से 5 सीटे जीतना मामूली बात नहीं है। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेतृत्व के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं का आभार। सभी को शुभकामनाएं!

अगला लेखऐप पर पढ़ें