Hindi Newsराजस्थान न्यूज़US Vice President James David Vance visit to Jaipur, know about security arrangements

जयपुर में ‘वेंस वाला वीकेंड’- गुलाबी नगरी में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के स्वागत को सुरक्षा का महाकुंभ!

  • उपराष्ट्रपति 21 से 24 अप्रैल तक जयपुर शहर में रहेंगे। उनके स्वागत-सत्कार में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जयपुर में अब ‘वेंस वाला वीकेंड’ की धूम मचेगी।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 20 April 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर में ‘वेंस वाला वीकेंड’- गुलाबी नगरी में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के स्वागत को सुरक्षा का महाकुंभ!

गुलाबी नगरी इन दिनों खासा गुलजार होने वाली है। वजह है, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस का जयपुर दौरा। वो 21 से 24 अप्रैल तक शहर में रहेंगे। उनके स्वागत-सत्कार में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जयपुर में अब ‘वेंस वाला वीकेंड’ की धूम मचेगी, जहां सुरक्षा से लेकर स्वाद तक, सब कुछ सुपर स्पेशल मोड पर है।

सुरक्षा के साए में वेंस का वेलकम

वेंस की सुरक्षा को लेकर राजधानी में युद्ध स्तर पर इंतजाम किए गए हैं। 7 आईपीएस, 20 एडिशनल डीसीपी, 40 एसीपी, और 300 से ज्यादा अधिकारी तैनात हैं। साथ में 2100 से ज्यादा जवान फील्ड में ड्यूटी संभालेंगे। उनका काफिला भी एकदम जबरदस्त होने वाला है। जानकारी के मुताबिक इस वीआईपी काफिले में 20 सरकारी वाहन होंगे।

अलर्ट मोड में रहेंगे शहर के तीन अस्पताल

तीन प्रमुख अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हर ब्लड ग्रुप की कम से कम 5 यूनिट रिजर्व में रखी गई है। हृदय, एलर्जी, संक्रमण और हड्डी रोग विशेषज्ञ 24 घंटे तैनात रहेंगे। काफिले में हाईटेक एंबुलेंस और अनुभवी डॉक्टरों की टीम भी साथ चलेगी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में दलित लड़के को नंगा कर कुकर्म किया, रॉड से पीटा; फिर पेशाब भी किया
ये भी पढ़ें:40 डिग्री के बाद यह है मौसम पूर्वानुमान, बारिश से राहत या गर्मी से और आएगी आफत?

कोरोना से बचाव भी फुलप्रूफ

वेंस से मिलने वाले हर शख्स को RTPCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। रैपिड टेस्ट भी स्टैंडबाय पर हैं। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सुरक्षा की घेराबंदी में कोई ढील नहीं होगी।

खाने-पीने पर फूड वॉरियर्स की नजर

जहां वेंस और उनका स्टाफ ठहरेगा, वहां फूड टेस्टिंग टीम हर निवाले पर पैनी नजर रखेगी। हर डिश को सर्व करने से पहले उसकी टेस्टिंग जरूरी होगी। मतलब वेंस के खाने में स्वाद तो रहेगा, पर रिस्क नहीं!

जयपुर में दिखेगा राजसी रंग

जयपुर में वेंस आमेर किला, हवा महल और सिटी पैलेस जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। इन सभी जगहों का पहले से अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी द्वारा निरीक्षण हो चुका है।

सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन अलर्ट मोड में

एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि सुरक्षा के हर पहलू पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर पर्यटन स्थलों तक हर जगह पुलिस की पैनी नजर होगी। इस वीआईपी दौरे के साथ जयपुर फिर से एक बार ग्लोबल मैप पर चमकने को तैयार है!

दिल्ली में मोदी संग डिनर

21 अप्रैल को दिल्ली आगमन के बाद वे स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और हैंडीक्राफ्ट शॉपिंग भी कर सकते हैं। शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डिनर मीटिंग होगी, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार समझौतों पर मुहर लग सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें