Hindi Newsराजस्थान न्यूज़उदयपुरPrayagraj Mahakumbh 2025 IRCTC special train from Udaipur for Prayagraj Mahakumbh from January 24

प्रयागराज महाकुंभ: IRCTC की उदयपुर से स्पेशल ट्रेन, सस्ते सफर का ऐसे उठाएं लाभ

  • इस यात्रा में यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी के दर्शन करवाए जाएंगे। ट्रेन में भोजन से लेकर तीर्थ स्थल के दर्शन तक की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में महाकुंभ में संगम स्‍नान के ल‍िए आईआरसीटीसी राजस्थान से एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन उदयपुर से चलेगी, जिसमें 20 से 28 हजार रुपए में 6 दिन का पैकेज मिलेगा। IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर के मुताबिक महाकुंभ तीर्थ यात्रा का एक प्लान जारी किया है। 24 जनवरी को उदयपुर से ट्रेन रवाना होगी जो आगरा होते हुए 25 जनवरी को बनारस पहुंचेगी। यहां पर यात्रियों को गंगा आरती के दर्शन करवाए जायेंगे। रात्रि विश्राम बनारस में रहेगा। 26 जनवरी को नाश्ते के बाद बस के द्वारा यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा। प्रयागराज में पहुंचने के बाद यात्रियों के लिए महाकुम्भ ग्राम मे टेंट में आवास, भोजन की व्यवस्था रहेगी। भोजन के बाद यात्रियों को कुंभ के लिए भेजा जाएगा।

27 जनवरी को वाराणसी के लिए भेजा जाएगा। यहां पर यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर और तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। 28 जनवरी को ट्रेन के द्वारा अयोध्या ले जाया जाएगा। राम जन्मभूमि व हनुमान गढ़ी के दर्शन के बाद यात्रियों को लेकर ट्रेन वापस रवाना होगी। 29 जनवरी को वापस उदयपुर पहुंचेगी। इस यात्रा में यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी के दर्शन करवाए जाएंगे। ट्रेन में भोजन से लेकर तीर्थ स्थल के दर्शन तक की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए दो अलग-अलग श्रेणी तैयार की गई है, इसमें स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 28 हजार 3 सौ 40 रुपए प्रति व्यक्ति किराया है। इसमें एसी ट्रेन के अलावा एसी आवास और बस की सुविधा मिलेगी। इकोनॉमी स्लीपर श्रेणी के लिए किराया 20 हजार 3 सौ 75 रुपए रखा गया है, जिसमे यात्रा, आवास आदि नॉन-एसी सुविधाएं होंगी। दोनों ही श्रेणियां में कंफर्म बर्थ के साथ-साथ होटल आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह यात्रा यात्रियों के महाकुंभ को लेकर उत्साह को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। यह ट्रेन 24 जनवरी को उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा से होते हुए काशी विश्वनाथ-वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें