Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Udaipur Road Accident Horrific road accident in Udaipur, Rajasthan, 6 people died

उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा के पास भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

  • राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, आधा दर्जन से ज्यादा लो ग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेलर ने टैंपो को टक्कर मार दी। मौके से ड्राइवर भाग छूटा। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे एनएच-27 पर गोगुंदा-पिंडवाड़ा के पास शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यह हादसा हुआ है। इस घटना में 9 लोग घायल हो गए हैं।

हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 2 लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को देवला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

हादसे के वक्त टैंपो सवारियों से खचाखच भरा हुआ था। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर टैंपो में जा घुसा।

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को टैंपो से बाहर निकाला। वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से भाग छूटा। इस हादसे के पीछे हाइवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। यहां पर 3 महीने से पुलिया का काम चल रहा है। ऐसे में एकतरफा यातायात को भी हादसे की वजह माना जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें