Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Transfer of 113 RAS, 53 IAS and 24 IPS in Rajasthan, see list

राजस्थान में प्रशासनिक सर्जरी, 113 RAS, 53 IAS और 24 IPS के तबादले

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए 34 IFS अधिकारियों के तबादले किए। इसके अलावा 53 IAS अधिकारियों और 24 IPS अधिकारियों को इधर उधर किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में प्रशासनिक सर्जरी, 113 RAS, 53 IAS और 24 IPS के तबादले

राजस्थान में शुक्रवार देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. इसके तहत बड़े पैमाने पर अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए 34 IFS अधिकारियों के तबादले किए। इसके अलावा 53 IAS अधिकारियों और 24 IPS अधिकारियों को इधर उधर किया है। इस फेरबदल के दौरान 113 RAS अधिकारियों के तबादले के आदेश कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। अशोक गहलोत सरकार के राज्य में बने जिलों को लेकर और संभागों को लेकर राज्य सरकार के फैसले के बाद सरकारी स्तर पर पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है।

यहां देखें किसे कहां लगाया

नवनीत कुमार राजस्व अपील अधिकारी, बाड़मेर

हरफूल सिंह यादव अतिरिक्त आयुक्त सीएडी, कोटा

अजीत सिंह राजावत निदेशक प्राच्य विद्या संस्थान, जोधपुर

राकेश शर्मा अतिरिक्त आयुक्त, जेडीए जयपुर

रामलाल गुर्जर अति. आयुक्त दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कोरिडोर

दीप्ति कछवाहा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जयपुर

अरविंद सारस्वत अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एवं पदेश संयुक्त शासन सचिव, जनसंपर्क विभाग

कमला अलारिया कुलसचिव, बीकानेर विश्वविद्यालय, बीकानेर

राजेन्द्र सिंह राठौड़ संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग

नरेन्द्र पाल सिंह अतिरिक्त आयुक्त सीएडी, आइजीएनपी, बीकानेर

ओमप्रकाश बुनकर प्रथम अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन, परिवहन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव मुख्यालय

हेमंत स्वरूप माथुर अतिरिक्त निबंधक, राजस्व मंडल, अजमेर

डा. प्रवीण कुमार अति. आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग, जयपुर

रौनक बैरागी अति. निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग

तुलिका सैनी अति. आयुक्त भू-प्रबंध भू-प्रबंध प्रशिक्षण स्कूल, जयपुर

कश्मी कौर रॉन सचिव, संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

नीलिमा तक्षक सचिव, भरतपुर विकास प्राधिकरण

डॉ.गुंजन सोनी एडीएम, बालोतरा

हरिसिंह मीणा उप शासन सचिव, राजस्व विभाग

सोहनराम चौधरी भू-प्रबंध अधिकारी, अलवर

संजय कुमार माथुर उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण

विशाल दवे उपायुक्त प्रशासन वाणिज्य कर, जोधपुर

भवानी सिंह पंवार राजस्व अपील अधिकारी, हनुमानगढ़

निशु कुमार अग्रिहोत्री कुलसचिव, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

रामस्वरूप चौहान एडीएम, दौसा

सुमन पंवार अतिरिक्त निदेशक, नि:शक्तजन, जयपुर

लोकेश कुमार मीणा कुलसचिव, मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर

कैलाशचंद्र राजस्व अपील अधिकारी, श्रीगंगानगर

देवेन्द्र कुमार जैन एडीएम, जयपुर चतुर्थ

गोपाल सिंह एडीएम, जयपुर शहर पूर्व

राजेश जोशी सीईओ, नाथद्वारा मंदिर मंडल, नाथद्वारा

संजय शर्मा एडीएम, सवाई माधोपुर

नीतू यादव विशेषाधिकारी परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर

दूलीचंद मीणा विशिष्ठ सहायक, राज्यमंत्री गृह, गोपालन,मत्स्य विभाग

हेमेन्द्र नागर सचिव, उदयपुर विकास प्राधिकरण

अन्जुम ताहिर सम्मा जिला रसद अधिकारी, जोधपुर

धारा सिंह मीणा उप शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग

अल्का विश्रोई अति. निदेशक प्रशासन, समेकित बाल विकास सेवाएं

रणजीत सिंह सीईओ जिला परिषद, झुंझुनूं

बलदेवाराम धोजक सचिव प्रशासन, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि.

कन्हैयालाल सोनगरा राजस्व अपील अधिकारी, नागौर

धीरेन्द्र सिंह उप निदेशक महिला एवं बाल विकास, धौलपुर

रामावतार कुमावत एडीएम, बीकानेर

अनिल कुमार द्वितीय भूप्रबंध अधिकारी-पदेन राजस्व अपील अधिकारी, सीकर

राजेन्द्र सिंह चांदावत एडीएम, बाड़मेर

पर्वत सिंह चूण्डावत सीईओ जिला परिषद, प्रतापगढ़

मोनिका बलारा उप शासन सचिव, प्रारंभिक शिक्षा-पंचायतीराज विभाग

महावीर सिंह द्वितीय उपायुक्त परिवहन प्रवर्तन, जयपुर

परसाराम एडीएम, जैसलमेर

सुभाष कुमार एडीएम, श्रीगंगानगर

रीना एडीएम सतर्कता श्रीगंगानगर

अश्विन के. पवार एडीएम सीलिंग न्यायालय पाली

दुर्गा शंकर मीणा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बारा

सुमित्रा मिश्रा एडीएम भिवाड़ी

विजयेश कुमार पांडे एडीएम प्रतापगढ़

चेतन कुमार त्रिपाठी उप निबंधक राजस्व मंडल अजमेर

जावेद अली उपनिदेशक अल्पसंख्यक मामलात जयपुर द्वितीय

दौलत राम एडीएम सांचौर

विवेक व्यास प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन जोधपुर

विजेंद्र कुमार मीणा एसडीएम लालसोट

महावीर सिंह जोधा एसडीएम मारवाड़ जंक्शन

श्याम राठौड़ उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर

मुकेश चौधरी एसडीएम खेतड़ी

पवन कुमार एसडीएम छतरगढ़

रामावतार मीना एसडीएम कनवास

नीलम लखारा एसडीएम कुंभलगढ़

राजवीर सिंह यादव एसडीएम नीमकाथाना

संतोष कुमार मीणा एडीएम जयपुर शहर दक्षिण

बाबूलाल जाट एसडीएम आसपुर

अनिता कुमारी खटीक एसीएस निवाई

अंजू वर्मा एसडीएम सांभरलेक

रजनी मधीवाल परियोजना प्रबंधक अजा विकास निगम उदयपुर

सीता शर्मा उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग कोटा

सुनील शर्मा उपखंड अधिकारी बागीदौरा

जयंत कुमार एसीएस मुख्यालय फागी

मधुलिका सींवर एसीएस जोधपुर

अपूर्वा परवाल प्राधिकृत अधिकारी जेडीए जयपुर

ओम प्रकाश मीणा एडीएम शाहपुरा भीलवाड़ा

मनोज खेमादा एसडीएम कुशलगढ़

मुकुट सिंह उपायुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर

दिनेश शर्मा एसडीएम नारायणपुर

सीमा खेतान एसडीएम खंडार

मनसुख राम दामोर एसडीएम पिंडवाड़ा

मुकेश चंद्र मीणा एसडीएम शाहाबाद

मनमोहन शर्मा एसडीएम मांडलगढ़

सिद्धार्थ संधू एसडीएम देसूरी

गरिमा शर्मा सहायक भू प्रबंधन अधिकारी मुख्यालय जयपुर

हनुमान राम एसडीएम फतेहगढ़

कृति व्यास सहा. निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार कोटा

भारत राज गुर्जर एसडीएम आसींद

पुनीत कुमार गैलरा एसडीएम बांसवाड़ा

दीपक सिंह खटाना एसडीएम जयपुर शहर

कपिल कुमार कोठारी एसडीएम झाडोल

बाबूलाल एसडीएम फूलियाकलां

सपना कुमारी एसडीएम सांगोद

अभिमन्यु सिंह कुंतल एसडीएम छीपाबड़ौद

अजीत सिंह राठौड़ एसडीएम बिजौलिया

सुमन चौधरी एसीएम मुख्यालय आमेर जयपुर

पिंकी एसडीएम थानागाजी

सुमन देवी एसडीएम बुहाना

सांवरलाल आबसरा एसडीएम डूंगरपुर

भगवत शरण त्यागी एसडीएम बाड़ी

भागीरथ राम एसडीएम धोरीमन्ना

देशलाराम परिहार एसडीएम चितलवाना

रेखा यादव एसडीएम कोटकासिम

राजेश मीणा एसीएम जमवारामगढ़ जयपुर

हरकेश मीणा एसडीएम रैणी

प्रेमराज मीणा एसडीएम करौली

ज्वाला सहाय मीना एसीएम सीकर

गणराज बड़गोती एसडीएम पीपलू

सुधारानी मीना एसडीएम बसेड़ी

प्रीति मीणा एसडीएम नैनवा

शांतिलाल जैन एसडीएम सलूंबर

53 आइएएस बदले: यहां देखें किसे कहां लगाया

आशुतोष ए.टी पेडणेकर – शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास

भानूप्रकाश एटूरू – शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा

डॉ. रविकुमार सुरपुर – संभागीय आयुक्त बीकानेर

डॉ. आरूषी अजेय मलिक – अध्यक्ष राजसीको, जयपुर

पी.रमेश – शासन सचिव श्रम कारखाना

पूनम – संभागीय आयुक्त जयपुर

कुमारपाल गौतम – शासन सचिव वित्त राजस्व

विश्राम मीणा – शासन सचिव संस्कृत शिक्षा

इंद्रजीत सिंह – निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव स्थानीय निकाय विभाग

राजेन्द्र सिंह शेखावत – संभागीय आयुक्त, कोटा

राजेन्द्र विजय – आयुक्त विभागीय जांच

शक्तिसिंह राठौड़ – आयुक्त टीएडी, उदयपुर

कुमारी प्रज्ञा केवलस्मानी – संभागीय आयुक्त, उदयपुर

शिवांगी स्वर्णकार – प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम

अनुपमा जोरवाल – राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा

एच गुईटे – आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक

नरेन्द्र गुप्ता – सदस्य राजस्व मंडल, अजमेर

नमित मेहता – जिला कलक्टर उदयपुर

अविचल चतुर्वेदी – संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग

टीकमचंद बोहरा – प्रबंध निदेशक राजफैड

निकया गोहाएन – आयुक्त उपनिवेशन विभाग एवं आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, बीकानेर

अरविंद कुमार पोसवाल – संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री

इकबाल खान – आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग

जगजीत सिंह मोंगा – निदेशक नागरिक सुरक्षा विभाग

नारायण सिंह – प्रबंध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि.

पूजा कुमारी पार्थ – आयुक्त श्रम विभाग

मातादीन मीणा – निदेशक अल्पसंख्यक मामलात

शरद मेहरा – संयुक्त शासन सचिव वित्त व्यय-1

जसमीत सिंह संधू – जिला कलक्टर भीलवाड़ा

डॉ. गौरव सैनी – आयुक्त कौशल रोजगार एवं उद्यमिता

श्वेता चौहान – निदेशक स्वच्छ भारत मिशन-शहरी

अवधेश मीणा – जिला कलक्टर सलूम्बर

डॉ. टी.शुभमंगला – अतिरिक्त मिशन निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन

मुहम्मद जुनैद पीपी – निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव जल ग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण

रिशव मंडल – आयुक्त, कोटा विकास प्राधिकरण

गिरधर – सीईओ जिला परिषद श्रीगंगानगर

सिद्धार्थ पालानीचामी – आयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण

गौरव बुडानिया – सीईओ जिला परिषद सवाई माधोपुर

रीया डाबी – सीईओ जिला परिषद, उदयपुर

रविकुमार – सीईओ जिला परिषद, बाड़मेर

जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर – आयुक्त भरतपुर विकास प्राधिकरण

सालुखे गौरव रविन्द्र – सीईओ अलवर

इनको एसडीएम के पद पर लगाया

यक्ष चौधरी – शिव

प्रीतम कुमार – जोधपुर उत्तर

यशार्थ शेखर – अलवर

डॉ. अंशुुप्रिया – मांउट आबू

सक्षम गोयल – जैसलमेर

दिव्याश सिंह – ब्यावर

श्रद्धा गोमे – भवानीमंडी

मोहित कासनिया – भीनमाल

भैसारे शुभम अशोक – गोगुंदा

सोनिका कुमारी – गिर्वा

श्रेष्ठाश्री – कुम्हेर

अतिरिक्त प्रभार

डॉ. कृष्णकांत पाठक को शासन सचिव देवस्थान विभाग, आशुतोष ए.टी पेडणेकर को शासन सचिव आयोजना विभाग, डॉ. गौरव सैनी को प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम और सिद्धार्थ पालानीचामी को आयुक्त निगर निगम जोधपुर उत्तर का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें