'यदि पद का मद हो जाता है तो...' वसुंधरा राजे किस पर निशाना साध गईं
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि राजनीति का दूसरा नाम है वो है उतार-चढ़ाव। हर व्यक्ति को इस दौर में गुरजना पड़ता है। राजे ने कहा कि यदि पद का मद हो जाता है तो कद कम हो जाता है।
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि राजनीति का दूसरा नाम है वो है उतार-चढ़ाव। हर व्यक्ति को इस दौर में गुरजना पड़ता है। हर व्यक्ति में तीन चीज ध्यान में आने की जरूरत है। पद, मद और कद। इन तीन चीजों पर हम सब को ध्यान देने की जरूरत है। वसुंधरा राजे ने कहा कि पद और मद तो स्थायी है नहीं। अच्छा काम करते है तो लोग याद करते है। फिर कद बना ही रहता है। मैं इसलिए आपको ध्यान दिलाना चाहूंगी। यदि पद का मद हो जाता है, तो उसका कद कम हो ही जाता है। आज के दौर में ये होता रहता है। परंतु मैं यह जानती हूं कि आपके सामने ऐसे कार्यकर्ता है मदन राठौड़ जो पद का मद नहीं करेगा। आप लोगों को सर आंखों पर लेकर आगे चलाने की बात करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। ऐसे ही व्यक्ति की हमारी पार्टी को जरूरत थी। इसी वजह के दुनिया के अंदर इतनी ब़ड़ी पार्टी हमारी बनी है।
वसुंधरा राजे ने कहा कि सबको साथ लेकर चलना बहुत मुश्किल काम है। कई लोग फेल हो गए। पद का अहंकार कद कम करता है। लेकिन मदन राठौड़ ऐसे कार्यकर्ता है जिनको पद का मद नहीं है। मदन राठौड़ ने कहा कि गुरु मंत्र है। चेतावनी ध्यान रखूंगा। राजस्थान बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन राठौड़ की ताजपोशी समारोह को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने चौंका दिया। खास बात यह है कि समारोह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। सियासी जानकारों का कहना है कि मदन राठौड़ की पहली चुनौती विधानसभा उप चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की है। उप चुनाव की अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। साथ में अंदखाने गुटबाजी में बंटे बीजेपी नेताओं को एक मंच पर लाना है।
मदन राठौड़ के अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी सहित राजस्थार सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्री, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सहित सभी 200 विधानसभाओं से कार्यकर्ता पदभार ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।