Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan politics: Vasundhara Raje issue raised in the Assembly PCC Chief Dotasara took advantage of BJP

Rajasthan politics: विधानसभा में उठा वसुंधरा राजे का मुद्दा, डोटासरा ने BJP की ले ली मौज

राजस्थान विधानसभा का सत्र जारी है। लेकिन इस बीच वसुंधरा राजे के मुद्दे पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी की अंतर्कलह की तरफ इशारा किया। कहां- वसुंधरा राजे मीटिंग में नहीं जा रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 24 Jan 2024 09:32 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान विधानसभा का सत्र जारी है। लेकिन इस बीच वसुंधरा राजे के मुद्दे पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी को जमकर घेरा है। डोटासरा ने वसुंधरा राजे की तरफ इशारा करते हुए पक्ष को लोगों से कहा- इन्हें शर्म नहीं आती। पूर्व सीएम राजे को सदन में कहां बैठाया गया है। उन्हें विपक्ष की लाइन में बैठा रखा है। आप देखिए सभापति महोदय। नेता प्रतिपक्ष उधर बैठे हैं और हमारे पूर्व सीएम उनके बगल में बैठे हैं। जिधर निर्दलीय और विपक्ष के लोग हैं। उनके बराबर में दो बार की मुख्यमंत्री को बैठा दिया है। आपकी मीटिंगों में वसुंधरा जी नहीं जा रही।

ये अंतर्कलह नहीं है तो क्या है?

ये अंतर्कलह नहीं है तो क्या है? विधानसभा में डोटासरा ने आपसी अंतर्कलह पर बोलते हुए पक्ष से पूछा- आपकी मीटिंगों में वसुंधरा जी नहीं जा रही... ये अंतर्कलह नहीं है तो क्या है? किरोड़ी जी का क्या किया? उनके विभाग टुकड़े-टुकड़े कर दिए है। एमएलए मुझे फोन करते हैं। डोटासरा हमारे मुद्दे उठाओ। ये दिल्ली की पर्ची बंद करें। मुख्यमंत्री को फैसले लेने का अधिकार दें।  ये लोग सुबह उठते हैं और फिर पूछते हैं। तेरी चली क्या। 

बीजेपी ने गहलोत-पायलट के मुद्दे को खूब भुनाया

बता दें राजस्थान में वसुंधरा राजे को इस बार बीजेपी ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया है। वसुंधरा राजे बीजेपी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए है। हालांकि, वसुंधरा राजे ने अपनी नाराजगी जाहिर नहीं की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बीजेपी की गुटबाजी को हवा दे रहे है। उल्लेखनीय है कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब बीजेपी के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ और सतीश पूनिया गहलोत औऱ पायलट की गुटबाजी को हवा दिया करते थे। लेकिन इस बार हालत बदल गए है। कांग्रेस विपक्ष में है जबकि बीजेपी सत्ता में है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें