Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Congress dissolved 32 block and divisional executive committees

राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान, 32 ब्लॉक और मंडल भंग; देखें लिस्ट

राजस्थान विधानसभा और लोकसभा चुनाव में निष्क्रिय रहने और पार्टी लाइन से हटकर काम करने वाले नेताओं पर अनुशासन का डंडा चला है। कांग्रेस ने 32 ब्लॉक और मंडल कार्यकारिणी को भंग कर दिया ।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 2 July 2024 01:14 AM
share Share

राजस्थान विधानसभा और लोकसभा चुनाव में निष्क्रिय रहने और पार्टी लाइन से हटकर काम करने वाले नेताओं पर अनुशासन का डंडा चला है। कांग्रेस ने 32 ब्लॉक और मंडल कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। अब 15 दिन में नई कार्यकारिणी और अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। इस मामले में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर कोटा जिले की रामगंजमंडी ए व रामगंजमंडी बी, पीपल्दा ए, पीपल्दा बी, सांगोद और सीमलिया, धौलपुर जिले की बसेड़ी, सरमथुरा, झुंझुनूं जिले की खेतड़ी प्रथम एवं खेतड़ी द्वितीय और पिलानी को भंग कर दिया है। 

इसी प्रकार बाड़मेर जिले की बाड़मेर शहर, बाड़मेर ग्रामीण, अलवर जिले की राजगढ़-रैणी, कठूमर व खेड़ली, जयपुर जिले की शाहपुरा ए, शाहपुरा बी, हवामहल, चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन ए, कपासन बी, बांसवाड़ा जिले की गढ़ी, सरेड़ी बड़ी, करौली जिले की टोडाभीम, जैसलमेर जिले की जैसलमेर, अजमेर जिले की अजमेर दक्षिण ए तथा अजमेर दक्षिण बी के ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक कार्यकारिणी और मंडल अध्यक्ष व मंडल कार्यकारिणी की नियुक्तियों को तुरंत प्रभाव से भंग किया गया है।

स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला पदाधिकारी, प्रभारियों, जिलाध्यक्षों और जिले के प्रमुख कांग्रेस नेताओं से 15 दिन में प्रस्ताव लेकर इन ब्लॉक और मंडल कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्राप्त फीडबैक के आधार पर संगठन को पुनर्गठन कर मजबूत करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशों पर सभी जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक प्रदेश पदाधिकारी प्रभारियों द्वारा ली गई. इनमें निष्क्रिय तथा सक्रिय पदाधिकारियों का फीडबैक कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों, विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों और प्रभारी पदाधिकारियों से लिया गया। इसी फीडबैक के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख