Hindi Newsराजस्थान न्यूज़NIA raids PFI hideouts in Rajasthan heavy security deployed in Tonk

राजस्थान के टोंक, कोटा और गंगानगर में PFI के ठिकानों पर NIA की रेड, सदिंग्ध राउंड अप

देश भर समेत राजस्थान में एनआईए ने छापे मारे है। टोंक जिले के  कोतवाली थाना इलाके के शागिर्द पेशा इलाके में रेड मारी है। शहर कोतवाल जितेंद्र सिंह चारण समेत भारी जाब्ता तैनात किया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 11 Oct 2023 12:12 PM
share Share

NIA raids PFI In Rajasthan: देश भर समेत राजस्थान में एनआईए ने छापे मारे है। टोंक जिले में रेड की सूचना है।  कोतवाली थाना इलाके के शागिर्द पेशा इलाके में रेड मारी है। शहर कोतवाल जितेंद्र सिंह चारण सहित कोतवाली थाने का भारी जाब्ता तैनात है। एनआईए की टीम इलाके में एक घर में मौजूद है। फिलहाल नहीं दे रही किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी जा रही है। 

कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया

हालांकि, एनआईए के अधिकारियों ने किसी भी तरह सी जानकारी देने से इनकार किया है। राजस्थान में मंगलवार देर रात एनआईए की कई टीमों ने अचानक कई ठिकानों पर छापेमारी की । एनआईए की छापेमारी की खबर लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया । सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के टोंक, कोटा और गंगापुर सहित कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी की सूचना हैृ। सुरक्षा के लिहाज से एनआईए टीमों ने स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया है । कई संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल मामले को लेकर ठिकानों से मिले दस्तावेजों और आईटी गैजेट्स का खंगाला जा रहा है। 

फुलवारी शरीफ मामले से जुड़े है तार

चर्चा है कि पीएफआई, उसके नेताओं और समर्थकों की हिंसक औऱ देश विरोधी गतिविधियों को लेकर पिछले एक साल से एनआईए ने केस नंबर 32/ 2022 दर्ज किया था।  यह मामला फुलवारी शरीफ में पुलिस की कार्रवाई के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर एआईए ने दर्ज किया था। इसी केस के तार राजस्थान से जुड़े होने के बाद रेड डाली है। बता दें पिछले साल ही केंद्र सरकार ने पीएफआई पर बैन लगाया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें