Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Lok sabha election 2024: BJP first meeting regarding Lok Sabha elections Vasundhara Raje kept distance

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की पहली बैठक, वसुंधरा राजे ने बनाई दूरी 

राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है। चुनावी रणनीति को लेकर जयपुर में दिल्ली रोड पर अहम बैठक हुई। वसुंधरा राजे नहीं पहुंची।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 12 Jan 2024 05:43 PM
share Share

राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है। चुनावी रणनीति को लेकर जयपुर में दिल्ली रोड स्थित राजस्थली होटल में बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुईं। बताया जा रहा है कि उनकी बहू की तबीयत खराब होने के कारण वे बैठक में नहीं आ पाई हैं। हालांकि, सियासी जानकार वसुंधरा राजे के मीटिंग में नहीं आने के अलग-अलग कारण बता रहे है। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन मेघवाल शामिल हुए। बैठक में 11 सीटों पर विशेष फोकस रहा। इनमें सीकर, नागौर, अलवर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, श्रीगंगनगर, बांसवाड़ा, टोंक,  करौली- धौलपुर और जालौर। विधानसभ चुनाव के हिसाब से कांग्रेस को मजूबत बढ़त मिली थी। जबकि बीजेपी काफी पीछे रहीं। माना जा रहा है कि इस बार कमजोर सीटों पर जनवरी के अंत तक प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। 

लोकसभा चुनाव के लिए बनाई कार्ययोजना

वरिष्ठ विधायक जोगाराम पटेल ने कहा कि इस बैठक में लोकसभा की कार्ययोजना बनाई है। बैठक के दौरान प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही लोकसभा की 25 सीटें जीतने और उसकी रणनीति पर चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव को चैलेंज के रूप में लेती है, चाहे वह छोटा चुनाव हो या बड़ा चुनाव यह चैलेंज है, हम स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में 25 सीटई जीतेंगे इसका हमारा पूरा विश्वास है।  राम मंदिर को लेकर जोगाराम ने कहा कि विश्व का सबसे ऐतिहासिक कार्य 22 जनवरी 2024 को हो रहा है. रामलला 500 साल के बाद अपने स्थान पर विराजमान होंगे, इससे बड़ा दिन हमारे लिए हो नहीं सकता। उन्होंने कहा कि इस सपने को पूरा करने में अनेक पीढ़ियां खप गई, लेकिन उनको यह सौभाग्य नहीं मिला। यह आमजन की आस्था का विषय है और जो आस्था को मानते हैं वह उसका विषय है किसी जाति, धर्म ,देश ,प्रदेश का नहीं है। कांग्रेस के पास राजनीति के अलावा कुछ कहने को नहीं है।

बैठक में ये नेता रहे मौजूद

बैठक में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल , केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी , वरिष्ठ नेता ओम माथुर, राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह , प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री जोगरराम पटेल, मंत्री सुरेश रावत, मंत्री जोराराम कुमावत, सांसद बालक नाथ, मंत्री जवाहर सिंह बेढम, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी, मुकेश दाधीच सहित सत्ता और संगठन के प्रमुख नेता मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें