Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Lok Sabha Election 2024: BJP busy in convincing Vasundhara Raje this is the party strategy

Lok Sabha Election 2024: वसुंधरा राजे को मनाने में जुटी BJP, पार्टी की यह है रणनीति

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को मनाने की कवायद तेज कर दी है। हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा ने वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसे अहम माना जा रहा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 30 Jan 2024 08:01 AM
share Share
Follow Us on

Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को मनाने की कवायद तेज कर दी है। हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा ने वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस सियासी मुलाकात को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही वसुंधरा राजे नाराज चल ही है। बीजेपी की मीटिंगों से भी दूरी बनाए हुए है। आधिकारिक तौर पर वसुंधरा राजे और पार्टी के बीच कोई मनमुटाव नहीं है लेकिन पार्टी के कुछ कार्यक्रमों में उनके शामिल नहीं होने को लेकर संगठन गंभीर है।

हाल ही में सीएम भजनलाल ने की थी मुलाकात

शुक्रवार को सीएम भजन लाल शर्मा सिविल लाइंस इलाके में उनके आवास पर उनसे मिलने पहुंचे और करीब आधा घंटा वहां रहे। विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सत्ता में लौटने के बाद सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे थीं। हालांकि पार्टी नेतृत्व ने इस पद के लिए पहली बार विधायक बने शर्मा को चुना। तब से राजे ने खुद को पार्टी से दूर कर लिया था और शर्मा के कार्यकाल में एक महीने में उन्होंने पार्टी के तीन प्रमुख कार्यक्रमों को छोड़ दिया था।

पार्टी के कार्यक्रमों से बनाए हुए है दूरी 

सीएम नहीं बनाए जाने से नाराज वसुंधरा राजे बीजेपी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए है। ऐसे कई मौके आए है जब वसुंधरा राजे ने दूरी बना ली। पहला 30 दिसंबर को मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह था। दूसरा उदाहरण तब था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को शहर में पार्टी कार्यालय में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन से पहले जयपुर पहुंचे और राज्य में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की। वसुंधरा राजे यहां मौजूद नहीं थीं। इसके बाद लोकसभा 12 जनवरी को चुनाव के लिए पार्टी की बैठक में राजे को छोड़कर पार्टी के सभी शीर्ष नेता मौजूद थे।

बीजेपी चाहती है क्लीन स्वीप

बता दें राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। राजस्थान में 25 लोकसभा सीट है। बीजेपी ने सभी सीटों पर कब्जा किया है। इस बार हैट्रिक लगाना चाहती है। ऐसे में बीजेपी के रणनीतिकारों का मानना है कि वसुंधरा राजे की अनदेखी पार्टी के लिए भारी पड़ सकती है। इसलिए वसुंधरा राजे को मनाने की कवायद तेज कर दी है। 25 जनवरी को शहर में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ अपने कार्यक्रमों से पहले जयपुर हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया था। सीएम शर्मा की राजे से मुलाकात को लोकसभा चुनाव से पहले रिश्ते सामान्य करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि वसुंधरा राजे का प्रभाव पूरे राजस्थान में है। ऐसे में उनके बिना हैट्रिक लगाना असंभव है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें