Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kota News: Fire in Kota hostel 7 students injured after jumping from top and getting burnt

कोटा के हॉस्टल में आग लगी, ऊपर से कूदने और झुलसने से 7 स्टूडेंट घायल; ऐसे लगी आग

राजस्थान के कोटा में एक हॉस्टल में आज रविवार को आग लग गई। इससे 7 छात्र घायल हो गए है। शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके के लक्ष्मण विहार में स्थित एक हॉस्टल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। 7 छात्र घायल हो गए।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 14 April 2024 07:49 AM
share Share

राजस्थान के कोटा में एक हॉस्टल में आज रविवार को आग लग गई। इससे 7 छात्र घायल हो गए है। शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके के लक्ष्मण विहार में स्थित एक हॉस्टल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसके चलते पूरे हॉस्टल में धुंआ फैल गया। इसके चलते हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स का दम घुटने लगा। ऐसे में ऊपर छत से कूदने, दम घुटने और झुलसने से सात स्टूडेंट्स घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, पुलिस उपाधीक्षक राजेश सोनी, कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज समेत भारी पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंच गया था।

नगर निगम की अग्निशमन अनुभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि नरेश धाकड़ का लक्ष्मण विहार में आदर्श रेजिडेंसी जी प्लस हॉस्टल है। इसमें सुबह करीब 6:15 बजे ग्राउंड फ्लोर में रखे ट्रांसफार्मर और इलेक्ट्रिक पैनल्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर में ही इलेक्ट्रिक पैनल और ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इसकी जानकारी अग्निशमन अनुभाग को 6:30 बजे मिली। वे खुद 6:45 बजे मौके पर पहुंच गए। इस बीच 4 दमकल भी आ गई थी, लेकिन पूरे हॉस्टल में धुआं भरा हुआ था। नीचे के फ्लोर पर आग थी, ऐसे में ऊपर के कमरों में रहने वाले स्टूडेंट्स को निकालना मुश्किल था। पहले हॉस्टल के सामने की तरफ से दमकल की लैडर का उपयोग करते हुए बच्चों को निकाला गया, बाद में दमकल ने करीब 7:45 बजे पूरी आग पर काबू पा लिया। 

बच्चों का घुट गया था दम, अस्पताल भेजा

राकेश व्यास ने कहा कि 7 बच्चों को अस्पताल भेजा गया है। सभी सात विद्यार्थी ऊपर से कूदने, झुलसने और धुंए से दम घुटने से जख्मी हुए हैं। शेष बच्चों को नजदीक के पार्क में एकत्रित करते हुए उनकी गणना की गई। राकेश व्यास का कहना है कि हॉस्टल के पास किसी तरह की कोई फायर एनओसी नहीं है। हॉस्टल को पहले दो नोटिस भी दे दिए गए थे। इस संबंध में रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी दी जाएगी। घटना के समय अधिकांश बच्चे सो रहे थे, लेकिन एक-दूसरे का कोलाहल सुनकर जाग गए। हॉस्टल में 61 कमरों में 60 से ज्यादा बच्चे रह रहे थे. जिनमें डर का माहौल पैदा हो गया। कुछ बच्चों ने आग को बढ़ता देख ऊपर से ही कूद कर जान बचाना उचित समझा। इसके चलते एक बच्चा चोटिल हो गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें