Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Former OSD Lokesh Sharma accused Ashok Gehlot of defaming Gajendra Singh Shekhawat

पायलट की बगावत के समय गहलोत ने करवाई थी फोन टैपिंग, पूर्व OSD लोकेश शर्मा का बड़ा आरोप

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। लोकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सचिन पायलट की बगावत के समय पूर्व सीएम गहलोत ने फोन टैपिंग कराए थे।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 24 April 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on
पायलट की बगावत के समय गहलोत ने करवाई थी फोन टैपिंग, पूर्व OSD लोकेश शर्मा का बड़ा आरोप

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। लोकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सचिन पायलट की बगावत के समय पूर्व सीएम गहलोत ने फोन टैपिंग कराए थे। लोकेश शर्मा ने कहा- गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बदनाम किया। जयपुर में मीडिया से बात करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि संजीवनी घोटाले से जुड़े लोगों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया जाता था। लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग प्रकरण को लेकर बुधवार को कई बड़े खुलासे किए। शर्मा के खुलासे के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। लोकेश शर्मा ने सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और उन पर गंभीर आरोप लगा सनसनी मचा दी है।लोकेश शर्मा ने बुधवार को जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2020 में जब गहलोत सरकार पर संकट के बादल छाए थे, तब एक ऑडियो टेप वायरल हुआ था। जिसके आधार पर भाजपा पर कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त की बात कही गई थी। लेकिन वो ऑडियो टेप अशोक गहलोत ने ही मुझे दी थी। उन्हें ये रिकार्डिंग सोशल मीडिया से नहीं मिली। 

गहलोत ने पेन ड्राइव में ऑडियो टेप दिए थे

गहलोत ने पेन ड्राइव में ऑडियो टेप दिए थे और उन्हीं के कहने पर मैंने वो टेप मीडिया को दिए थे। अपने दावों को सच साबित करने के लिए शर्मा ने उनकी और अशोक गहलोत के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सुनाया। लोकेश शर्मा ने कहा की जिस मोबाइल से ऑडियो भेजे गए थे उस मोबाइल को भी नष्ट करने के लिए अशोक गहलोत ने कहा था। गहलोत को शक था कि मैंने मोबाइल को नष्ट नहीं किया है, ऐसे में उन्होंने मेरे ऑफिस पर एसओजी की रेड करवाई।

 दिल्ली पुलिस की प्रताड़ना झेल रहा हूं

लोकेश शर्मा ने कहा कि गहलोत केवल लोगों से काम लेते हैं और फिर उसका हाल भी नहीं पूछते। फोन टैपिंग के बाद जब मुझ पर एफआईआर दर्ज हुई, तब उन्होंने कहा था की सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेगे लेकिन दिल्ली पुलिस की प्रताड़ना झेल रहा हूं, अब उन्होंने मुझे अकेला छोड़ दिया। उन्होंने कहा की पेपर लीक मामले में गहलोत ने डीपी जारोली को बचाने का काम किया, वर्तमान सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए मेरे पास जो भी सबूत है मैं देने को तैयार हूं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें