करणपुर में क्यों हार गई भाजपा, क्या वसुधंरा राजे की अनदेखी पड़ी भारी; अब उठ रहे सवाल
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की अनदेखी बीजेपी को भारी पड़ गई है। श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने जीत लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी हर राउंड में बीजेपी पर भारी रहे।
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की अनदेखी बीजेपी को भारी पड़ गई है। श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा का चुनाव कांग्रेस ने जीत लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी हर राउंड में बीजेपी पर भारी रहे। हालांकि, यह सहानुभूति का असर हो सकता है। लेकिन जिस तरह तरह से बीजेपी का मंत्री चुनाव हारा है। उससे साफ जाहिर है कि जनता बदलाव के बाद जो हालात हुए है। उससे खुश नहीं है। श्रीगंगानगर जिला पंजाब से सटा हुआ है। नहरी क्षेत्र वाला यह इलाका कांग्रेस के लिए सुकून दे सकता है।
हालांकि, चुनाव में बीजेपी की करारी हार से भजनलाल सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि बीजेपी के पास कुल 115 विधायक है जो कि बहुमत से भी ज्यादा है। लेकिन हार के सियासी मायने निकाले जा रहे है। राजस्थान में भजनलाल सरकार के गठन हुए हुए एक महीना ही हुआ है। जनता का मोहभंग हो गया है। सियासी जानकारों का कहना है कि जनता को बड़े फैसला लेने की उम्मीद थी। लेकिन जिस तरह से मंत्रिपरिषद के विस्तार में देरी और उसके बाद विभागों के बंटवारे में देरी से सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है।
कांग्रेस हमलावर
सियासी जानकारों का कहना है कि जनता को उम्मीद थी कि भजनलाल सरकार नया करेगी। क्योंकि इस बार बीजेपी ने सबकुछ नया किया है। लेकिन ऐसा जमीनी धरातल पर दिखाई नहीं दिया। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जिस तरह से सीएम भजनलाल शर्मा क्लीयर दृष्टिकोण नहीं रख पा रहे है। योजना के तहत 25 लाख रुपये तक फ्री में इलाज करने का प्रावधान है। लेकिन योजना की वेबसाइट के मुताबिक 5 लाख से ज्यादा इलाज नहीं कर सकते है। नई सरकार का आना वजह बताई जा रही है। मरीज परेशान हो रहे है। सियासी जानकारों का कहना है कि जनता को उम्मीद थी कि नया होगा। योजनाएं के नाम बदले गए है।
जनता ने इनका मंत्री ही बदल दिया
दूसरी तरफ राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की बधाई देते हुए सोशल मीडिया X पर ट्विट करते हुए कहा,"श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है। श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है। तो वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्विट करते हुए लिखा भाजपा की नई पर्ची सरकार। इधर कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलती रही, उधर जनता ने इनका मंत्री ही बदल दिया।