Cyclone Biparjoy: राजस्थान में मूसलाधार बारिश, परीक्षाएं स्थगित और 13 ट्रेनें रद्द
बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। बाड़मेर तेज हवाओं के साथा भारी बारिश हो रही है। जैसलमेर, सिरोही और जोधपुर में आंधी-बारिश का दौरा जारी है। प्रशासन मुस्तैद है।
Cyclone Biporjoy Rajasthan: बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। बाड़मेर तेज हवाओं के साथा भारी बारिश हो रही है। जैसलमेर, सिरोही और जोधपुर में आंधी-बारिश का दौरा जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को 5 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट किया है जबकि 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान राजस्थान में 8 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में तूफान 16, 17 और 18 जून को एक्टिव रहेगा। दूसरी तरफ राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 17 जून को होने वाली राजनीतिक विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा को 26 जून को आय़ोजित करने के आदेश दिए हैं। 19 जून को होने वाली मनोविज्ञान और पंजाबी विषय की परीक्षा को 27 जून को कराने के आदेश जारी किए हैं।
रेलवे ने की 13 ट्रेनें रद्द, 2 फ्लाइट कैंसिल
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी और मध्य भाग में तूफान का सबसे ज्यादा खतरा है। जोधपुर यूनिवर्सिटी ने तूफान के असर वाले इलाकों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 17 से 19 जून को होने वाले स्टेट ओपन के एग्जाम भी स्थगित कर दिए हैं। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बिपरजॉय के कारण 17 जून को 13 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस, भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस,जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस, पालनपुर- जोधपुर एक्सप्रेस, बाड़मेर-मुनाबाव एक्सप्रेस, मुनाबाव-बाड़मेर एक्सप्रेस, 14895 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस, 14896 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस, 04839 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस, 04840 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस (ये 18 को भी रद्द रहेगी), 04843 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस और 04844 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से शनिवार को उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की 2 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। जानकारी के अनुसार उदयपुर से दोपहर 1 बजे दिल्ली रवाना होने वाली फ्लाइट और शाम 4:30 बजे मुम्बई जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल किया गया है।
जयपुर में निगम कर्मचारियों के अवकाश निरस्त
राजधानी जयपुर के दोनों निगमों में अधिकारी- कर्मचारियों के अवकाश भी निरस्त किए गए हैं। साथ ही उन्हें अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को राजधानी के दोनों नगर निगमों की महापौर ने अपने-अपने मुख्यालय पर आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा भी की। हेरिटेज नगर निगम में तूफान और बरसात के दौरान राहत- बचाव कार्य के लिए पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बनीपार्क फायर स्टेशन के पास, घाट गेट और आमेर में बाढ़ नियंत्रण केंद्रों को पर्याप्त मात्रा में श्रमिक, मिट्टी के कट्टे, ट्रैक्टर ट्रॉली, मड पंप, जेसीबी, सक्शन मशीन, जेटिंग मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, कच्ची बस्तियों में बरसाती पानी निकासी के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
बरसात के दौरान राहत और बचाव कार्य के लिए 0141-2607500 और 0141-2201898 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसी तरह ग्रेटर नगर निगम में महापौर सौम्या गुर्जर ने अधिकारियों को समुचित संसाधन और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुख्ता इंतजाम करते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा 0141-2742181 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। साथ ही सिटीजन हेल्पलाइन नंबर 0141-2747400 और कंट्रोल रूम सतर्कता नंबर 0141-2742900 पर आपात स्थिति की सूचना देने की अपील की है। साथ ही ड्रेनेज और सीवर सिस्टम को लेकर के भी महापौर ने दिशा निर्देश दिए है।