Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Churu News: Congress MP Rahul Kaswan praised Vasundhara Raje

वसुंधरा राजे बेहतरीन लीडर, कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां ने पूर्व सीएम की जमकर जारीफ की

लोकसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज भाजपा छोड़कर कांग्रेस की टिकट पर चूरू लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे वाले राहुल कस्वां ने भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की है। बेहतरीन लीडर बताया।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 12 June 2024 02:51 PM
share Share

लोकसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज भाजपा छोड़कर कांग्रेस की टिकट पर चूरू लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे वाले राहुल कस्वां ने भाजपा की वरिष्ठ नेता और राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की है। राजे की तारीफ करते हुए कस्वां ने कहा कि वह उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वह सही मायने में लीडर हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी मेरे मन में पूर्व मुख्यमंत्री राजे के प्रति पूरा सम्मान है। भले ही अब हम अलग-अलग पार्टियों में हैं, लेकिन मैं विपक्षी सांसद होने के नाते केंद्र सरकार के खिलाफ जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करता रहूंगा।राहुल  ने आगे कहा कि चुनाव से करीब दो महीने पहले जब भाजपा ने मेरा टिकट काटा तो मैं चूरू की जनता के बीच गया। लोगों का अपार विश्वास और जो प्यार मिला, उसके चलते ही मैंने चुनाव लडऩे का फैसला किया। कांग्रेस ने मुझे अपनाया और टिकट दिया। पूरी टीम ने चूरू सीट पर जी जान से मेहनत की और इसका नतीजा यह रहा कि हम यहां से जीतने में सफल रहे।

राजे की तारीफ करते हुए कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि वसुंधरा राजे के लीडरशिप में भाजपा ने जितने भी चुनाव लड़े, ऐसी हार पहले कभी नहीं देखी। वह सही मायने में एक बेहतरीन लीडर हैं। वहीं, राजे के बेटे और झालावाड़-बारां से भाजपा की टिकट पर लगातार 5वीं बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे दुष्यंत सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति लगातार एक सीट से पांच बार सांसद चुना जा रहा है, उसे केंद्रीय मंत्री नहीं बनाना समझ के परे है। एक ही सीट से लगातार 5 बार सांसद चुना जाना आसान नहीं होता। इतने लंबे समय में आपके खिलाफ विरोधी लहर शुरू हो जाती है। इसके बावजूद दुष्यंत को मंत्री नहीं बनाना हैरान करने वाली बात है। केंद्र में हारे हुए नेता को भी शामिल कर लिया गया।

कांग्रेस की टिकट पर चूरू सीट से चुनाव जीतने वाले कस्वां ने चूरू से विधायक रहे और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ पर भी जमकर हमला बोला। कस्वां ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ ने कभी रचनात्मक राजनीति नहीं की। उन्होंने पहले मेरे पिता (रामसिंह कस्वां) का टिकट कटवाया और फिर मेरा टिकट कटवा कर ही मानें। उन्हें जो अहंकार है उसे खत्म करना जरूरी था और चूरू की जनता ने मुझे जितवाकर उनके अहंकार को तोड़ा। राठौड़ ने कई लोगों का राजनैतिक कॅरियर खत्म किया है। टिकट कटने के बाद अगर मैं आवाज नहीं उठाता तो ऐसे लोगों का अहंकार और बढ़ता। राठौड़ के अहंकार के कारण ही भाजपा लोकसभा चुनाव में शेखावाटी की तीनों सीटें-चूरू, झुंझुनूं और सीकर सीट हार गई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें