Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Before the by-elections Bhajan Lal government transferred 6 IAS in Rajasthan

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने किए 6 आईएएस के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट 

राजस्थान में विधानसभा सत्र से पहले 6 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस लिस्ट में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे प्रवीण गुप्ता को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव पद पर पोस्टिंग दी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 2 July 2024 02:00 PM
share Share

राजस्थान में विधानसभा सत्र से पहले 6 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस लिस्ट में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे प्रवीण गुप्ता को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव पद पर पोस्टिंग दी गई है। गुप्ता की जगह नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। राजस्थान विधानसभा का बजट 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।  

आईएएस संदीप वर्मा जयपुर स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार संभाल रहे हैं। अब उन्हें यहां से ट्रांसफर करके जयपुर स्थित राजस्थान राज्य भण्डारण निगम का अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है। इसी तरह 1995 बैच के IAS अधिकारी प्रवीण गुप्ता का जयपुर स्थित निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव के पद से ट्रांसफर करके सार्वजनिक निर्माण विभाग में प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है।

1997 बैच के IAS अधिकारी नवीन महाजन को राजस्थान राज्य भण्डारण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की जिम्मेदारी से मुक्त करके निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह 2006 बैच के IAS अधिकारी रोहित गुप्ता को उद्योग, वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी एवं (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश संवर्धन ब्यूरो का आयुक्त बनाया गया है।

2010 बैच के IAS अधिकारी प्रकाश चन्द्र शर्मा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है। हिमांशु गुप्ता को उद्योग, वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी एवं (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश संवर्धन ब्यूरो के आयुक्त पद से मुक्त करके ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा) में प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें