Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Asaram gets bail in Jodhpur fake document case

आसाराम की जमानत अर्जी मंजूर, लेकिन नहीं होगी जेल से रिहाई; जानिए क्या है मामला

राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर फर्जी दस्तावेज के मामले में आसाराम को जमानत दे है। जस्टिस कुलदीप माथुर की बेंच ने जमानत दी है। मुख्य आरोपी को पहले ही जमानत मिल चुकी है। जबकि आसाराम को आज जमानत मिली है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 1 May 2023 08:31 PM
share Share

राजस्थान हाईकोर्ट ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सुप्रीम कोर्ट से जमानत का प्रयास करने के मामले में दर्ज मुकदमे में आसाराम की जमानत को स्वीकार कर लिया है। जस्टिस कुलदीप माथुर की बैंच में आसाराम की ओर से इस मामले में जमानत याचिका पेश की गई थी। जिस पर सुनवाई के बाद याचिका को स्वीकार लिया गया, लेकिन आसाराम जेल से बाहर नहीं आ सकेगा, क्योकि वह यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

 2017 में मुकदमा दर्ज किया गया था

आसाराम की ओर से अधिवक्ता नीलकमल बोहरा और गोकुलेश बोहरा ने बताया कि यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम के खिलाफ जब ट्रायल चल रहा था, तभी नियमित जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एसएलपी पेश की थी. वहीं, एसएलपी पर सुनवाई के दौरान जोधपुर की सेंट्रल जेल से मुख्य आरोपी रवि मारवाह, अजय शर्मा ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सुप्रीम कोर्ट में पेश किए थे. हालांकि, आसाराम को जमानत नहीं मिली थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे. जिस पर जोधपुर के रातानाड़ा थाने में मुख्य आरोपी रवि मारवाह, अजय शर्मा और आसाराम के खिलाफ साल 2017 में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

फिर भी जेस से बाहर नहीं आ पाएंगे  

इस मामले में आसाराम पहले से ही जेल में था और अन्य दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मामले में दोनों आरोपियों की जमानत हो चुकी थी। अब हाईकोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका को भी मंजूर कर लिया है, लेकिन यौन उत्पीड़न के मुख्य मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा हुई है। ऐसे में जमानत मिलने के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ पाएगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें