Hindi Newsराजस्थान न्यूज़22 leaders of Rajasthan Congress defeated party candidates in Lok Sabha elections

राजस्थान कांग्रेस के 22 नेताओं ने ही लोकसभा चुनाव में डुबोई लुटिया, एक्शन की तैयारी 

राजस्थान कांग्रेस के 22 नेताओं ने अपनों को ही हरवाया। इनके खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवारों ने शिकायतें की थीं। अब कांग्रेस अनुशासन समिति इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश कर रही है। एक्शन होगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 6 July 2024 12:15 PM
share Share

राजस्थान कांग्रेस के 22 नेताओं ने अपनों को ही हरवाया। इनके खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवारों ने शिकायतें की थीं। अब कांग्रेस अनुशासन समिति इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश कर रही है।कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में अनुशासन समिति की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस को हरवाने वाले नेताओं के खिलाफ मिली शिकायतों पर चर्चा की गईं और 22 शिकायतों पर रिपोर्ट तैयार की गई है।कांग्रेस अनुशासन समिति ने बैठक में दर्जनभर नेताओं के खिलाफ मिली ​शिकायतों को गंभीर माना है। अनुशासन कमेटी इन नेताओं को कांग्रेस से निकालने की सिफारिश करेगी। पहले प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को रिपोर्ट भेजी जाएगी। डोटासरा की मंजूरी के बाद एक्शन पर फैसला होगा। पहले फेज में इन नेताओं को नोटिस जारी होंगे।

अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष उदयलाल आंजना ने बैठक के बाद कहा कि हमने 22 नेताओं के खिलाफ मिली शिकायतों पर चर्चा की है। हमारी कमेटी प्रदेशाध्यक्ष को रिपोर्ट भेजेगी। हम अलग-अलग कैटेगरी बनाकर भेज रहें हैं। चुनाव हरवाने की शिकायतें हैं। कई उम्मीदवारों ने साथ नहीं देने की शिकायतें की हैं। कुछ ने विपक्षी उम्मीदवारों का साथ देने की शिकायतें कीं। चुनाव में हरवाने का प्रयास किया। खुद उम्मीदवारों ने ही शिकायतें की हैं। लंबे समय से बैठक हुई नहीं थी।

बता दें कि कांग्रेस में 10 साल बाद कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक हुई है। डॉ चंद्रभान के अध्यक्ष काल में हीरालाल इंदौरा की अध्यक्षता में अनुशासन समिति की बैठक हुई थी, उसके बाद अब बैठक हुई है। इस बैठक में भितरघात करने वाले नेताओं पर एक्शन लेने या नोटिस देने पर विचार हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख