Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan in the grip of fog and cold mercury in Fatehpur is 0.1 degree cold will increase due to western disturbance

कोहरा-शीतलहर की चपेट में राजस्थान, फतेहपुर में पारा 0.1 डिग्री; पश्चिमी विक्षोभ के चलते और बढ़ेगी ठंड

राजस्‍थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 18 Dec 2024 12:34 PM
share Share
Follow Us on

राजस्‍थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और लगातार शीतलहर जारी है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में मौसम आमतौर पर शुष्‍क रहा। इस दौरान कहीं-कहीं शीतलहर से अति शीतलहर दर्ज की गयी। पूर्वी राजस्‍थान में कहीं-कहीं कोहरा भी छाया रहा। इस दौरान सबसे कम न्‍यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आने वाले चार-पांच दिन राज्‍य में मौसम पूरी तरह शुष्‍क रहेगा। हालांकि एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है। राज्य में शीतलहर व कहीं-कहीं अति शीतलहर का दौर चार-पांच दिन जारी रहने का अनुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को करौली में न्यूनतम तापमान सीकर, चुरू, माउंट आबू से भी नीचे दर्ज किया गया है। संगरिया में न्‍यूनतम तापमान 1.3 डिग्री, चुरू में 1.8 डिग्री, नागौर में 1.9 डिग्री, सीकर में 2.8 डिग्री, करौली में 3.4 डिग्री, पिलानी में 4.1 डिग्री व बीकानेर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:चार लाख में राजस्थान में बेची गई थी महिला, गिरोह की आशंका
ये भी पढ़ें:राजस्थान पुलिस SI पेपर लीक: SOG ने जेईएन को किया गिरफ्तार, लाया था 59वीं रैंक

मौसम विभाग ने आज 18 दिसंबर को अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनू, करौली, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर में शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आने वाली 19, 20 और 21 दिसंबर के लिए सीकर में अति शीतलहर चलने का अनुमान लगाया है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

20 और 21 दिसंबर के लिए राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा और शीतलहर चलने के आसार जताए हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों के नाम हैं। अलवर, बारा, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधौपुर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्री गंगानगर हैं।

वहीं इस बीच मौसम विभाग ने आसमान के लगातार साफ रहने की संभावना जताई है। राजस्थान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में खासकर उत्तर भारत में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें:रात में बढ़ेगा तापमान और ठंड से मिलेगी राहत, सुबह में कोहरा; बिहार का मौसम
ये भी पढ़ें:दिल्ली में शीतलहर, यूपी-बिहार में ठंडी हवाओं ने गिराया पारा; जानें मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:UP Weather: मौसमी सिस्‍टम में हो रहा बदलाव, दो से तीन दिन में फिर तेज होगी सर्दी
अगला लेखऐप पर पढ़ें