Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Police SI Recruitment Paper Leak Latest News SOG arrested PWD junior engineer JEN

राजस्थान पुलिस SIपेपर लीक: SOG ने जेईएन को किया गिरफ्तार, लाया था 59वीं रैंक

  • एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने कहा- जयपुर के खातीपुरा की कुमावत कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ यादव को गिरफ्तार किया गया है। वह अभी बारां में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) के पद पर कार्यरत है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 07:17 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान पुलिस एसआई पेपर लीक मामले में जांच एजेंसी एसओजी ने पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) को गिरफ्तार किया है। वह लीक पेपर पढ़कर एसआई भर्ती परीक्षा पास की और 59वीं रैंक पर चयनित हुआ था। पहले जेईएन के शिक्षक पिता ने ही पेपर लीक गिरोह से मिलीभगत कर अपने बेटे के लिए एसआई भर्ती के पेपर का जुगाड़ किया था, लेकिन बाद में उसका चयन होने पर भी उसे जॉइन नहीं करने दिया। एसओजी पेपर लीक के मामले में शिक्षक पिता को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब उसके जेईएन बेटे को गिरफ्तार किया गया है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया, जयपुर के खातीपुरा की कुमावत कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ यादव को एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह अभी बारां में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) के पद पर कार्यरत है। उसे कोर्ट में पेश कर 20 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया, सिद्धार्थ एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में शुरुआत में गिरफ्त में आए राजेंद्र कुमार यादव का बेटा है।

राजेंद्र कुमार यादव 2001 से मेजर दिग्विजय सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा, जयपुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत था। वह 20 अगस्त, 2011 से परीक्षा सह प्रभारी का काम भी देखने लगा। बाद में 2022 से परीक्षा प्रभारी का काम देखने लगा था। उन्होंने बताया कि रविंद्र बाल भारती सीनियर सेकंडरी स्कूल का अकाउंटेंट राजेश खंडेलवाल राजेंद्र कुमार यादव का जानकर था। राजेश खंडेलवाल, यूनिक भांभू उर्फ पंकज, शिवरतन मोट ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 का पेपर रविंद्र बाल भारती सीनियर सेकंडरी स्कूल से लीक किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें