Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Report temprature will increase in night and fog in day said imd

Bihar Weather Report: रात में बढ़ेगा तापमान और ठंड से मिलेगी राहत, सुबह में कोहरा; बिहार का मौसम

Bihar Weather Report: मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 2-3 दिन तक रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। जाहिर है तापमान में बढ़ोतरी से ठंड का अहसास भी कम होगा। हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि सुबह के वक्त हल्के या मध्यम स्तर का कोहरा जरूर देखने को मिलेगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Dec 2024 09:35 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी है। आधा दिसंबर बीत चुका है और अभी तक बिहार में अत्यधिक ठंड नहीं पड़ रही है। लोगों को दिन और रात के वक्त ही थोड़ी-बहुत ठंड का अहसास हो रहा है। अब मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 2-3 दिन तक रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। जाहिर है तापमान में बढ़ोतरी से ठंड का अहसास भी कम होगा। हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि सुबह के वक्त हल्के या मध्यम स्तर का कोहरा जरूर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में रात के वक्त तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। इसके बाद भी दो दिनों तक मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अनुमान जताया गया है कि बुधवार को राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 8-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। दिन में धूप खिलने की वजह से लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास नहीं होगा।

बताया जा रहा है कि समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर तक जेट स्ट्रीम बना हुआ है जो ऊफर 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारत के उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है। आज इसके बिहार के आसपास पहुंचने की संभावना है। इसकी वजह से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बिहार के खासकर कोसी और सीमांचल के इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा देखने को मिल सकता है। कुछ दिनों पहले बिहार का न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लेकिन अब एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि देश के कुछ हिस्सों में पहले बर्फबारी हो रही थी लेकिन अब वो रूक गई है। पछुआ हवा चलने की वजह से ठंड का असर कम हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें