Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan weather forecast rain forecast for 26 december hailstorm expected on 27

राजस्थान में 26 को इन इलाकों में बारिश के आसार, अगले दिन ओलावृष्टि होने का अनुमान

  • पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर 27 दिसंबर को होने तथा इसकी वजह से कुछ भागों में बादल गरजने, बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने का अनुमान है। वहीं 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, भाषाWed, 25 Dec 2024 12:23 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan weather forecast: राजस्थान में कई इलाकों में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में एक जगह हल्की बारिश हुई जबकि अनेक जगह कोहरा व घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं 'शीत दिवस' दर्ज किया गया। वहीं IMD ने 26 दिसंबर को कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। अगले दिन (27 दिसंबर) को ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है।

26 दिसंबर को इन इलाकों में बारिश के आसार

राजस्थान में बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान पिलानी और गंगानगर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

27 को ओलावृष्टि होने का अनुमान

पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर 27 दिसंबर को होने तथा इसकी वजह से कुछ भागों में बादल गरजने, बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने का अनुमान है। वहीं 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है। राज्य में 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा । इस दौरान तापमान में गिरावट हो सकती है।

मंगलवार को बारिश और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंड की स्थिति बनी रही। स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार, मंगलवार सुबह तक 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कहा कि भद्रा के हनुमानगढ़ में सबसे अधिक नौ मिमी बारिश दर्ज की गई। डूंगरपुर पांच डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें