Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan karauli accident bus collide with car many died

राजस्थान के करौली में बड़ा हादसा, बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 5 की मौत

राजस्थान के करौली में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जाता है कि बस और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जाते हैं। घायलों में कई गंभीर बताए जाते हैं।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 24 Dec 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के करौली में मंगलवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें बस और एक स्विफ्ट डिजायर कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जाती है। हादसा गंगापुर करौली रोड अंबेडकर हॉस्टल के पास गांव सलेमपुर में हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस की टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद कुड़गांव थाना पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के इंदौर से कुछ लोग कार में सवार होकर कैला देवी का दर्शन करने गए थे। ये लोग देवी का दर्शन कर के लौट रहे थे इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। मृतकों में नयन देशमुख, मनस्बी देशमुख, प्रीति भट्ट, खुशबू देशमुख, अनीता देशमुख शामिल हैं। सभी इंदौर के मूल निवासी हैं जो वडोदरा में रह रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख कार से कैलादेवी से आ रहे थे जबकि बस करौली की ओर आ रही थी। दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हुई बताई जाती है। हादसा रात को लगभग 8 बजे सलेमपुर गांव के पास एक निजी हॉस्टल के सामने हुआ। हादसे में बस में सवार 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें