Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan budget free electricity expressway pension hike big announcements

मुफ्त बिजली, 9 एक्सप्रेसवे और सरकारी नौकरियां; राजस्थान के बजट में दिया कुमारी के 5 बड़े ऐलान

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। राज्य की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 19 Feb 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
मुफ्त बिजली, 9 एक्सप्रेसवे और सरकारी नौकरियां; राजस्थान के बजट में दिया कुमारी के 5 बड़े ऐलान

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। राज्य की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने 150 यूनिट मुफ्त बिजली, 9 एक्सप्रेस-वे और 1.25 लाख सरकारी नौकरियों समेत कई बड़े ऐलान किए। इसके अलावा बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगजनों को मिलने वाली मासिक पेंशन को भी बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है।

150 यूनिट मुफ्त बिजली

राजस्थान में अभी सरकार 100 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इसे बढ़ाकर 150 यूनिट मासिक किए जाने की घोषणा की। इसके लिए सोलर प्लेट लगाए जाएंगे। जिन लोगों के घरों पर इसके लिए जगह नहीं है, उनके लिए सामुदायिक सोलर सिस्टम लगाने की बात कही गई है।

राजस्थान में 9 एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में प्रदेश में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इस पर 60 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की घोषणा की। राज्य के हर विधानसभा में नॉन पैचेबल सड़कों की मरम्मत के लिए 10-10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मरूस्थल में यह राशि 15 करोड़ रुपए होगी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान के 15 शहरों में बनेंगे रिंग रोड और 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का भी तोहफा

सरकारी नौकरियों पर बड़ा ऐलान

दिया कुमारी ने आगामी वित्त वर्ष में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां करने की भी घोषणा की। अपने बजट भाषण में उन्‍होंने कहा, 'युवाओं को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से सरकारी विभागों व राजकीय उपक्रमों में आगामी वर्ष में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां करने की मैं घोषणा करती हूं।' निजी क्षेत्र में 1.50 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। उन्होंने साथ ही राजस्थान रोजगार गारंटी 2025 लाने की भी घोषणा की।

पेंशन में इजाफा, अब मिलेंगे 1250 रुपए

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि बुजुर्गों, दिव्यांग जनों, विधावा और एकल महिलाओं के पेंशन में इजाफा किया जाएगा। अगले वित्त वर्ष से इन लाभार्थियों को 1250 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी।

पीएम किसान योजना में अब सालाना 9 हजार रुपए

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान योजना और कृषि की अन्य योजनाओं से किसानों को ताकत मिल रही है। इस साल मुख्यमंत्री जी ने किसानों के हित में पीएम किसान की राशि में वृद्धि की थी, अगले साल से इसे और बढ़ाकर 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष करने की घोषणा करती हूं।

ये भी पढ़ें:पीएम किसान में अब 9 हजार रुपए मिलेंगे, राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान
अगला लेखऐप पर पढ़ें