Hindi Newsराजस्थान न्यूज़pm kisan samman nidhi yojana rajasthan farmers to get 9000 budget announcement

पीएम किसान योजना में अब 9 हजार रुपए मिलेंगे, राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान

राजस्थान सरकार ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कई बड़े ऐलान किए। बजट में किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 19 Feb 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
पीएम किसान योजना में अब 9 हजार रुपए मिलेंगे, राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान

राजस्थान सरकार ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कई बड़े ऐलान किए। बजट में किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं। राजस्थान में पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि में इजाफा कर दिया गया है। राजस्थान में अब इस योजना के तहत किसानों को सालाना 9 हजार रुपए मिलेंगे। केंद्र सरकार सालाना छह हजार रुपए देती है। 3 हजार रुपए राजस्थान सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पीएम किसान योजना से किसानों को मिले संबल का जिक्र करते हुए इसमें और इजाफे की घोषणा की। उन्होंने कहा, 'इस साल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ने किसानों के हित में पीएम किसान की राशि में वृद्धि की थी, अगले साल से इसे और बढ़ाकर 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष करने की घोषणा करती हूं।' सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस योजना का ताली बजाकर स्वागत किया।

पिछले साल 2 हजार रुपए का किया था इजाफा
राजस्थान सरकार ने पिछले साल पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि में 2 हजार रुपए का इजाफा किया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले साल जून में इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से सालाना 2 हजार रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की थी। अब वित्त मंत्री ने इसमें एक हजार रुपए का और इजाफा कर दिया है।

संकल्प पत्र में 12 हजार रुपए देने का है ऐलान

राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को सालाना 12 हजार रुपए मदद देने की घोषणा की थी। 6 हजार रुपए केंद्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं, जबकि राज्य सरकार की ओर से भी 6 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा की गई थी। राज्य सरकार अगले वित्त वर्ष से अपनी ओर से 3 हजार रुपए देगी। आने वाले सालों में सरकार इस मदद को कुल 12 हजार रुपए तक बढ़ा सकती है।

ये भी पढ़ें:अग्निवीरों को अब इस विभाग में भी मिलेगा रिजर्वेशन, दिया कुमारी ने कर दिया ऐलान
अगला लेखऐप पर पढ़ें