Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Assembly by election AICC put in charge of 7 seats he got the responsibility

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: 7 सीटों पर AICC इन्चार्ज लगाए, इन्हें मिला जिम्मा

  • चिरंजीव राव राजस्थान की झुंझुनू, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह रुत्विक मकवाना सलूंबर और चौरासी विधानसभा में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 01:10 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में उपचुनाव वाली 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने मंगलवार को AICC इन्चार्ज लगाए है। चिरंजीव राव राजस्थान की झुंझुनू, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। रुत्विक मकवाना सलूंबर और चौरासी विधानसभा में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। वहीं पूनम पासवान दौसा व देवली-उनियारा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी देखेंगी। AICC राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जी के द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में AICC सचिव प्रभारियों को विधानसभा वार जिम्मेदारी आवंटित की गई है।

राजस्थान की 7 में से 5 विधानसभा सीट ऐसी हैं जो विधायक के सांसद बनने के कारण खाली हुई हैं। जबकि अन्य दो सीटें मौजूदा विधायक के निधन के कारण खाली हुई हैं। इनमें 7 सीटों में से 4 पर कांग्रेस, 1 पर बीजेपी, 1 पर आरएलडी तो अन्य एक पर बाप का कब्जा था। अब इन सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, और सभी पार्टियां इन पर जीत का अपना-अपना दावा कर रही हैं। कांग्रेस-बीजेपी में उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा जारी है। वहीं बाप और आरएलडी पहले ही गठबंधन करने से इनकार कर चुकी है। इस बार कांग्रेस के सामने अपनी 4 सीटों को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है। इसीलिए यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें