Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Pratap Singh Khachariyawas targeted Vasundhara Raje after meeting Modi

वसुंधरा राजे को मोदी से मिलने में डेढ़ साल लग गया, बोले- प्रताप सिंह खाचरियावास

  • पहले वसुंधरा जी संघर्ष करती थीं, लेकिन अब बीजेपी में अंदर ही अंदर राजनीति चल रही है। खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी नरेश मीणा को परेशान कर रही है, उन्हें जल्द रिहा करना चाहिए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 11:34 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, वसुंधरा राजे की कौन चिंता कर रहा है? बीजेपी में वसुंधरा की कोई सुनवाई नहीं है। प्रधानमंत्री से मिलने में डेढ़ साल लग गया। हमें उनसे सहानुभूति है, लेकिन बीजेपी में अब कोई दम नहीं बचा है। पहले वसुंधरा जी संघर्ष करती थीं, लेकिन अब बीजेपी में अंदर ही अंदर राजनीति चल रही है। खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी नरेश मीणा को परेशान कर रही है, उन्हें जल्द रिहा करना चाहिए। प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार और पुलिस नरेश मीणा के खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज करेगी? क्या नरेश मीणा को फांसी देंगे?।

उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पीएम नरेंद्र मोदी की दिल्ली में मुलाकात हुई। इस मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद सियासी हल्कों में जमकर हलचल मची हुई है। राजनीतिक जानकार लोगों का मानना है कि आगामी में दिनों में भजनलाल सरकार में फेरबदल हो सकता है। इसको लेकर सियासत में चर्चा है कि वसुंधरा राजे ने मंत्री मण्डल में फेरबदल को लेकर पीएम से मुलाकात की है।

बीजेपी हाई कमान ने इस बार वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया। इसको लेकर विपक्ष वसुंधरा राजे के बहाने बीजेपी को लगातार घेर रहा है। इसी के चलते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भजनलाल सरकार को 'पर्ची सरकार' कहते हैं। अब गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सोमवार को वसुंधरा राजे के बहाने बीजेपी पर जमकर अटैक किया। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में वसुंधरा की कोई सुनवाई नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें